मैहर के शैलेश मिश्रा छठी प्रयास में बने डीएसपी: पांच बार असफल होने पर भी नहीं छोड़ी तैयारी; नवयुवकों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया – Maihar News

मैहर के शैलेश मिश्रा छठी प्रयास में बने डीएसपी:  पांच बार असफल होने पर भी नहीं छोड़ी तैयारी; नवयुवकों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया – Maihar News


पांचवी बार असफल के बाद मिली सफलता।

मैहर स्थित अमरपाटन के भदवा गांव में एक सफलता की कहानी ने सभी का ध्यान खींचा है। गांव के बेटे शैलेश मिश्रा ने डीएसपी बनकर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे गांव को गौरवान्वित किया है।

.

शैलेश ने रीवा से माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्होंने 2019 से राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। पांच बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 28 साल की उम्र में छठे प्रयास में उन्हें सफलता मिली।

गांव वालों ने फूल-माला पहनाकर किया स्वागत।

गांव में उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य हरिशकांत त्रिपाठी, जनपद सदस्य रमेश पांडे और जय बजरंग सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रसन्न कुमार मिश्र समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैंड-बाजों की धुन पर महिलाओं ने नृत्य किया और ग्रामीणों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

शैलेश ने नवयुवकों को संदेश दिया कि नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि मेहनत से ही सफलता मिलती है। एक साधारण ग्रामीण परिवार से आने वाले शैलेश और उनके पिता रामधनी मिश्रा आज क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।



Source link