रीवा में व्यापारियों के तमाम विरोध के बाद सब्जी मंडी खटकहाई बाजार से अतिक्रमण हटाया जाएगा। यह बात नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने स्पष्ट की है। पिछली दफा जब नगर निगम की टीम यहां मौजूद अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी। तब व्यापारियों ने जेसीबी मशीन के सामन
.
निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा सब्जी मंडी खटकहाई बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने चेतावनी के बाद भी दुकानें नहीं हटाई हैं। उन पर कार्रवाई की जानी तय है।
भ्रमण के दौरान आयुक्त ने व्यापारियों को दुकान के बाहर सामान न रखने तथा सड़क पर अतिक्रमण न करने की समझाइश दी।
अपने-अपने दायरे में व्यापार करें- निगम आयुक्त उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपने-अपने दायरे में व्यापार करें, ताकि आवागमन सुगम रहे और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। निगम आयुक्त ने व्यापारियों को स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि सबकी सहभागिता से ही सबसे स्वच्छ रीवा शहर का सपना साकार होगा और नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा। इस अवसर पर सब्जी मंडी व्यापारी संघ और विंध्य व्यापारी महासंघ द्वारा बड़े डस्टबिन भी दुकानों पर लगाए गए।
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक व्यापारी अभी भी इसी सब्जी मंडी में अतिक्रमण करके बैठे हुए हैं। कई बात चेतावनी देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।