हत्याकांड का चौथा आरोपी राजेंद्र यादव।
खंडवा में रविवार की रात हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में चौथा आरोपी भी पुलिस ने पकड़ लिया। वह दो दिन से फरार चल रहा था। वह बस में बैठकर इंदौर भाग रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने रास्ते में बस रुकवाई और उसे हिरासत में लिया। उसके कब्जे से सुपारी के 10 ह
.
थाना पदमनगर टीआई प्रवीण आर्य के मुताबिक, आरोपी राजेंद्र यादव वारदात के बाद से अपने गांव जामलीकलां में ही एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था। उसे पकड़ाने का डर था, इसलिए वहां से भागने के लिए वह खंडवा आया और वहां से इंदौर के लिए बस में बैठ गया।
बस स्टैंड से आगे बढ़ते ही इंदौर नाके पर बस को रुकवाया और आरोपी राजेंद्र को उतारा। उसके कब्जे से सुपारी के 10 हजार रूपए भी बरामद किए गए हैं।
इधर, सविता उर्फ पप्पी के हत्याकांड में शामिल उसके पति महेंद्र पटेल, उसके दो दोस्त हेमंत उर्फ कान्हा और आर्यन यादव को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से देर शाम को उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। बुधवार को गिरफ्तार हुए चौथे आरोपी राजेंद्र यादव से अलग से पूछताछ की जाएगी।
पति सहित तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
पति ने दूसरी कहानी बताई थी, फिर पकड़ा गया थाना पदमनगर क्षेत्र के ग्राम डिगरीस में रविवार देर रात 11 बजे के करीब मेन रास्ते पर एक महिला की हत्या कर दी गई थी। वारदात में शामिल महिला के पति ने फिल्मी ड्रामा कर लूट की कहानी बताई। फिर कहने लगा कि पत्नी ने रास्ते में बैठे लोगों को गालियां दी, जिससे कि वो लोग भड़क गए और उन्होंने उसे मार डाला।
पुलिस को शुरूआती जांच में ही पति पर शक हुआ और उसका झूठ पकड़ा गया। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में कुल चार आरोपी शामिल थे।
यह खबर भी पढ़ें… 50 हजार की सुपारी देकर कराई पत्नी की हत्या

खंडवा में बदमाशों ने एक महिला की उसके पति के सामने ही 35 बार चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात का 24 घंटे के अंदर खुलासा हो गया। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड महिला का पति ही निकला। पूरी खबर पढ़ें