अक्‍खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह… लाइव मैच में संजना से किसने बुलवाई ये बात?

अक्‍खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह… लाइव मैच में संजना से किसने बुलवाई ये बात?


Last Updated:

India vs Bangladesh: भारत बांग्‍लादेश मैच के दौरान संजना गणेशन ने कहा कि सारी दुनिया एक तरफ मेरा बुमराह एक तरफ. उन्‍हें ऐसा बॉबी देओल और एक्‍टर राघव जुरैल के इंटरव्‍यू के दौरान कहा. राघव के कहने पर संजना ने ऐसा किया.

अक्‍खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह… लाइव मैच में संजना से किसने बुलवाई ये बात?संजना गणेशन ने लाइव मैच में पति को प्‍यार भरा मैसेज दिया. (News18)
नई दिल्‍ली. भारत और बांग्‍लादेश के बीच एशिया कप के सुपर-4 मैच के दौरान बॉबी देओल दशर्कों के बीच नजर आए. कैमरे की नजरें बार-बार बॉबी की तरफ गई तो स्‍पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने उनका इंटरव्‍यू लिया, जो लाइव मैच के दौरान प्रसारित भी हुआ. दरअसल, बॉबी के साथ एक्‍टर राघव जुरैल भी मौजूदा था. वो अपनी वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को प्रमोट कर रहे थे.

राघव ने इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि मेरे फेवरेट प्‍लेयर जसप्रीत बुमराह हैं. फिर राघव ने अपने फेवरेट डॉयलॉग को संजना को रिपीट करने को कहा और यह डॉयलोग था- अक्‍खी दुनिया एक तरफ मेरा बुमराह एक तरफ. संजना ने भी बिना हिचके यह डॉयलोग हंसते हुए दोहराया. इस घटना का वीडियो तेजी से अब वायरल हो रहा है. संजना गणेशन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ हैं. कई मौकों पर दोनों के बीच मैदान पर भी कैमेस्‍ट्री देखने को मिली है.

आज के मैच की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवरों में कुल दो विकेट निकाले. पहले ही ओवर में टीम इंडिया को जस्‍सी ने विकेट दिलाया. तंज़ीद हसन तमीम को उन्‍होंने महज एक रन के निजी स्‍कोर पर चलता कर दिया. बुमराह ने अपने चार ओवरों के दौरान महज 4.50 की इकनॉमी से महज 18 रन खर्च किए. जिसके दम पर भारत ने बांग्‍लादेश को मात दी.

इससे पहले भारत की बैटिंग के दौरान अभिषेक शर्मा का जादू एक बार फिर चला. अभिषेक ने 75 रन की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनका स्‍ट्राइकरेट करीब 200 की रही. उन्‍होंने पांच छक्‍के और छह चौके भी लगाई. यह एशिया कप में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था. पाकिस्‍तान के खिलाफ भी अभिषेक ने 74 रनों की पारी खेली थी. जिसके दम पर भारत ने आसानी से पाकिस्‍तान को पस्‍त कर दिया था. इसी पारी के दम पर आज भारत ने बांग्‍लादेश को भी पस्‍त कर दिया है. भारत ने इस जीत के साथ ही एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

अक्‍खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह… लाइव मैच में संजना से किसने बुलवाई ये बात?



Source link