इंदौर में ट्रांसपोर्टर का माल लेकर फरार हुआ ट्रक ड्राइवर: मिनी ट्रक में भरा था 18 व्यापारियों का सामान, तीन थानों की पुलिस जांच में जुटी – Indore News

इंदौर में ट्रांसपोर्टर का माल लेकर फरार हुआ ट्रक ड्राइवर:  मिनी ट्रक में भरा था 18 व्यापारियों का सामान, तीन थानों की पुलिस जांच में जुटी – Indore News



इंदौर में एक ट्रक ड्राइवर 18 व्यापारियों का माल लेकर फरार हो गया। ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर रावजी बाजार पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज लिया है। राजेंद्र नगर, द्वारकापुरी और रावजी बाजार पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। एक हफ्ते पहले ही न

.

गाड़ी अड्डा निवासी ट्रांसपोर्टर मनीष यादव ‘यादव रोड लाइन्स’ नाम से ट्रांसपोर्ट चलाते हैं। वे मिनी ट्रक से मानपुर के व्यापारियों का माल भेजते हैं। 21 सितंबर को उन्होंने इंदौर से मानपुर के लिए ट्रक रवाना किया। जिसे मूसाखेड़ी (मूल निवासी बड़वाह) विशाल उर्फ सोनू तोमर चला रहा था।

टोल टैक्स का मैसेज न आने पर हुआ शक

विशाल को ट्रक लेकर निकले काफी समय हो गया था और रास्ते में पड़ने वाले टोल टैक्स पर शुल्क कटने का मैसेज भी नहीं आया। मनीष ने विशाल को कॉल किया, तो उसका मोबाइल बंद था। 5 घंटे बाद विशाल का मोबाइल चालू हुआ तो उसने बताया कि ट्रक खराब हो गया है।

चाबी लगा खाली ट्रक खड़ा था

विशाल के बताए पते पर मनीष पहुंचे तो उसे चाबी लगा ट्रक तो मिल गया, पर उसमें माल नहीं था और विशाल भी गायब था। मनीष को फोन पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी विशाल को केंट रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खाली ट्रक खड़ा करते हुए देखा गया है।

कई व्यापारियों का माल गायब किया

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने यादव रोड लाइन्स से जुड़े प्रतिष्ठान (शंकर ट्रेडर्स, जय अम्बे ट्रेडर्स, सिंध ट्रेडर्स, श्याम ट्रेडर्स, सुभाष फ्रूड्स, तोतला ब्रदर्स, सच्चानंद ट्रेडर्स, कृष्णा ट्रेडर्स, सतीश ट्रेडर्स, स्वदेशी अब्दुल ट्रेडर्स, रानी इलेक्ट्रिक, सर्विस प्रोविजन, हजारीमल, श्री फलौदी, सतगुरू ट्रेडर्स, अग्रवाल फर्नीचर, सागर एग्रो, नितिन ट्रेडर्स, जानवी ट्रेडर्स) समेत अन्य फर्मों का माल गायब किया।

बाइक और मोबाइल भी ले गया

ट्रांसपोर्टर ने बताया कि आरोपी ने पहले गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर उनकी टू-व्हीलर ली थी। इसके बाद मोबाइल गुम होने की बात कही, तो मनीष ने उसे किस्तों पर लिया हुआ मोबाइल भी दे दिया। आरोपी बाइक और मोबाइल लेकर भी फरार हो गया।



Source link