अष्टमी और दशहरा त्यौहारों के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) उमेश जोगा और रतलाम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) निमिष अग्रवाल ने नीमच जिले का तीन दिवसीय दौरा किया। इस महत्वपू
.
त्योहारों को लेकर कड़े निर्देश
दौरे के दौरान एडीजी जोगा ने जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए।
- नवरात्र पंडालों और गरबा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
- इन स्थानों पर 24 घंटे स्वयंसेवकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
- विवादित स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए।
- किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे।
- संवेदनशील (हॉट स्पॉट) क्षेत्रों में निर्भया मोबाइल की गश्त लगातार जारी रखी जाए।
थानों का निरीक्षण और लंबित मामलों पर सख्ती
एडीजी जोगा और डीआईजी अग्रवाल ने मनासा अनुभाग के पुलिस थानों, जिनमें मनासा, कुकड़ेश्वर और रामपुरा शामिल हैं, का निरीक्षण किया। उन्होंने थानों की हवालात की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की, साथ ही थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने का आदेश दिया। इस महत्वपूर्ण दौरे में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जो यह दर्शाता है कि प्रशासन त्यौहारों से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।