दलितों को दुर्गा पंडाल में पूजा करने पर मिली गालियां: सिवनी में पीड़ित परिवार से चंदा लेने से भी मना किया; 3 आरोपी फरार – Seoni News

दलितों को दुर्गा पंडाल में पूजा करने पर मिली गालियां:  सिवनी में पीड़ित परिवार से चंदा लेने से भी मना किया; 3 आरोपी फरार – Seoni News


मंदिर में बैठे दबंगों ने दलित को पूजा करने से रोका।

सिवनी जिले में दलित समाज के लोगों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। छपारा थाना क्षेत्र के सादक सिवनी गांव में सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में दलित समाज के लोगों को पूजा करने से रोका गया।

.

पीड़ित श्यामलाल अहिरवार ने बताया कि 24 सितंबर को वह अपनी पत्नी संतोषी बाई और बेटा कार्तिक के साथ दुर्गा पंडाल में पूजा करने गए थे। तब मंदिर के पास आरोपी मेहरबान सिंह ठाकुर ने उन्हें रोका। आरोपी ने पंडाल में पूजा करने पर आपत्ति जताई और गाली-गलौज की।

दलित महिलाओं से की गाली गलौज।

इसके बाद जब श्यामलाल चंदा देने पंडाल गए, तो नरेश ठाकुर और नारायण यादव ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनका अपमान किया। आरोपियों ने उनसे चंदा लेने से भी मना कर दिया। श्यामलाल के भतीजे को भी जब वह चंदा देने पहुंचा, तो उसे मंच से नीचे उतार दिया गया। छपारा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

चंदा देने पर मिली गालियां।

चंदा देने पर मिली गालियां।

तीनों आरोपी मौके से फरार हैं

थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार ने बताया है कि मामला दर्ज होने के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पीड़ित ने घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है।



Source link