नीमच में गरबा स्थल के पास मांस बेचने से तनाव: मनासा में आरती के समय मांस बिक्री, ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत – Neemuch News

नीमच में गरबा स्थल के पास मांस बेचने से तनाव:  मनासा में आरती के समय मांस बिक्री, ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत – Neemuch News


नीमच में गरबा स्थल के पास मांस बेचने से तनाव

नीमच जिले के मनासा के ग्राम आंतरी माताजी में बुधवार रात तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई। गरबा आयोजन स्थल के निकट एक दुकान में मांस-मटन की बिक्री की जा रही थी। यह घटना मातारानी की आरती के समय हुई।

.

ग्रामीणों और गरबा समिति के सदस्यों ने इस पर कड़ा विरोध जताया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मांस विक्रेताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

आक्रोशित ग्रामीणों और आयोजन समिति के सदस्यों ने हस्ताक्षरित शिकायत तैयार की। रात करीब 10 बजे वे मनासा थाने पहुंचे। थाना प्रभारी शिव रघुवंशी को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि गुरुवार सुबह तक मांस-मटन की दुकान बंद करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विक्रेता के नहीं मानने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link