Last Updated:
Asia Cup 2025 Final: रिकॉर्ड नौवीं एशिया कप ट्रॉफी उठाने को बेकरार भारतीय टीम के सामने फाइनल में पाकिस्तान होगा या बांग्लादेश आज पता चल जाएगा.
श्रीलंका फाइनल की दौड़ से बाहर
आठ टीम के बीच शुरू हुआ एशिया कप अब सिर्फ चार टीम के बीच सिमटकर रह गया है. सुपर फोर में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने जगह बनाई थी जबकि अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और यूएई का सफर लीग राउंड में ही खत्म हो गया था. मगर सुपर फोर में लगातार दो हार के साथ श्रीलंका का भी फाइनल का सपना टूट चुका है.
मौजूदा लय को देखकर लग रहा है कि इस बार भी भारत को फाइनल जीतने से कोई नहीं रोक सकता. पाकिस्तान तो मौजूदा सीजन में दो बार भारत के हाथों करारी शिकस्त झेल चुका है जबकि टीम ने बांग्लादेश का क्या हाल किया, ये भी किसी से छिपा नहीं है.
नौवीं ट्रॉफी जीतने से एक जीत दूर भारत
भारत एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. मैन इन ब्लूज एशिया कप फाइनल रिकॉर्ड 8 बार जीत चुकी है. नौवीं बार भी वह खिताब जीतने के करीब है. टीम इंडिया ने साल 1984, 1988, 1999 और 1995 में चैंपियनशिप की ट्रॉफी उठाई थी जबकि 1997, 2004 और 2008 में उप विजेता रही थी. इसके बाद भारत ने फिर 2010, 2016, 2018 और 2023 में टाइटल अपने नाम किया था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें