बुमराह विंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट खेलेंगे या नहीं? BCCI ने तोड़ी चुप्‍पी

बुमराह विंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट खेलेंगे या नहीं? BCCI ने तोड़ी चुप्‍पी


Last Updated:

Jasprit Bumrah Work Load Management: भारत बनाम वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट सीरीज में पहला मैच दो अक्‍टूबर से अहमदाबाद और दूसरा मैच 10 तारीख से दिल्‍ली में खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह दोनों मैचों में खेलेंगे या नहीं, इसपर चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है.

बुमराह विंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट खेलेंगे या नहीं? BCCI ने तोड़ी चुप्‍पीजसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर बीसीसीआई ने जवाब दिया.

नई दिल्‍ली. भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर पर स्थिति साफ हो गई. जस्‍सी इन दोनों मैचों के लिए 15 सदस्‍यी टीम का हिस्‍सा हैं. मतलब साफ है कि शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली इस टीम में बुमराह गेंद से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. बड़ा सवाल यह है कि क्‍या जस्‍सी के वर्कलोड मैनेजमेंट के हिसाब से यह सही फैसला है. इसपर भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर की तरफ से सीधा और स्‍पष्‍ट जवाब दिया गया.

मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह टीम दोनों टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई है. बुमराह उपलब्ध हैं और दोनों मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमने इंग्लैंड सीरीज के बाद अच्छा खासा ब्रेक लिया है. बुमराह आखिरी टेस्ट में नहीं खेले थे और उन्हें लगभग पांच हफ्ते का आराम मिला है.” आगरकर ने यह भी बताया कि बुमराह का एशिया कप का कार्यक्रम भी काफी संतुलित रहा है और ओवरलोड नहीं हुआ. इसका फायदा यह हुआ है कि बुमराह न सिर्फ शारीरिक रूप से फिट हैं बल्कि मानसिक रूप से भी तरोताजा महसूस कर रहे हैं.

बीसीसीआई हमेशा से अपने स्टार गेंदबाजों के वर्कलोड पर नजर रखता आया है. बुमराह के मामले में तो यह और भी जरूरी है क्योंकि उन्होंने चोटों से वापसी करते हुए कई बार अपना करियर पटरी पर लाने की चुनौती झेली है. यही कारण है कि हर सीरीज से पहले फैंस और एक्सपर्ट्स यह सवाल जरूर पूछते हैं कि बुमराह कितने मैच खेलेंगे. लेकिन इस बार आगरकर के बयान ने साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें विंडीज के खिलाफ पूरा इस्तेमाल करना चाहता है.

दोनों टेस्ट अहम माने जा रहे हैं क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा हैं. ऐसे में बुमराह जैसे अनुभवी और धारदार गेंदबाज की मौजूदगी भारत की जीत की संभावनाओं को दोगुना कर देती है. युवा गेंदबाजों के साथ बुमराह की जोड़ी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत होगी.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

बुमराह विंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट खेलेंगे या नहीं? BCCI ने तोड़ी चुप्‍पी



Source link