बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक से मामूली सड़क हादसे के बाद बदसलूकी और जबरन पैसे लेने का मामला सामने आया है। ट्यूशन से लौटते तीन बच्चों को तेज बारिश में खड़ा कर दिया गया। जब बच्चों के पालकों ने पुलिस को बुलाया, तब जाकर बच्चों को घर भ
.
कार का शीशा टूटने पर ऑटो की चाबी छीनी
शिकायतकर्ता यशेंद्र चुन्नीलाल तिवारी ने बताया कि वह ऑटो चालक हैं और 22 सितंबर की शाम को तीन बच्चों को ट्यूशन से लेकर सीके ग्रीन कॉलोनी छोड़ने जा रहे थे। तेज बारिश हो रही थी और सड़क पर गड्ढा नजर नहीं आया। इस दौरान उनका ऑटो कॉलोनी के अंदर एक रॉन्ग साइड में खड़ी कार से टकरा गया, जिससे कार का साइड ग्लास टूट गया।
कार डॉक्टर राजेश सोलंकी की थी। आरोप है कि डॉक्टर बाहर आए और गाली-गलौज करते हुए ऑटो की चाबी छीन ली। इसके बाद तीनों बच्चों को ऑटो से उतारकर बारिश में खड़ा कर दिया, जबकि खुद अपने घर के बरामदे में खड़े रहे।
बच्चे भीगते रहे, रोते रहे, पालकों ने पुलिस को बुलाया
ऑटो चालक ने बताया कि उसने डॉक्टर से कहा कि जितना भी खर्च होगा, वह देने को तैयार है, लेकिन डॉक्टर नहीं माने। बच्चे तेज बारिश में भीगते रहे और डर के मारे रोने लगे। तब चालक ने बच्चों के पालकों को फोन कर पूरी बात बताई। इसके बाद पालकों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन डॉक्टर ने उनसे भी बहस की और ऑटो की चाबी देने से इनकार कर दिया।
थाने में बैठाए गए बच्चे और चालक, बाद में लिए 5 हजार रुपए
इसके बाद चालक और बच्चों को थाने ले जाया गया। अगले दिन जब ऑटो चालक अपनी गाड़ी देखने पहुंचा, तो डॉक्टर ने उस पर दबाव बनाकर पांच हजार रुपए ले लिए। कहा कि बाकी खर्च का हिसाब बाद में बताया जाएगा।
डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज, वीडियो भी वायरल
गुरुवार को घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया जिसमें बच्चे बारिश में खड़े नजर आ रहे हैं और डॉक्टर पुलिस से बहस करते दिख रहे हैं। शिकायत के आधार पर लालबाग थाना पुलिस ने डॉक्टर राजेश सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, वे जिला अस्पताल में एग्रीमेंट के आधार पर कार्यरत हैं। मामले की जांच जारी है।