सुंदर ने अंग्रेजों के गढ़ में 5 रन देकर झटके 3 विकेट, बल्‍ले से भी मचाई तबाही

सुंदर ने अंग्रेजों के गढ़ में 5 रन देकर झटके 3 विकेट, बल्‍ले से भी मचाई तबाही


Last Updated:

Washington Sundar: सरे बनाम हैम्पशायर मुकाबला इंग्‍लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेला जा रहा है. वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच के दौरान बल्‍ले और गेंद दोनों से कमाल कर दिया. उन्‍होंने महज 5 रन खर्च कर 3 विकेट निकाले और बल्‍ले से भी बड़ा योगदान दिया.

सुंदर ने अंग्रेजों के गढ़ में 5 रन देकर झटके 3 विकेट, बल्‍ले से भी मचाई तबाहीवाशिंगटन सुंदर ने बल्‍ले और गेंद से कमाल कर दिया. (File Photo)

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इन दिनों इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-1 में हैम्पशायर की ओर से खेल रहे हैं और वहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में सरे के खिलाफ जारी मुकाबले में सुंदर ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. पहले गेंदबाजी में उन्होंने कहर बरपाया. सुंदर ने अपनी सटीक स्पिन से सिर्फ 3.2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन की वजह से हैम्पशायर ने पहली पारी में सरे को जल्दी समेटा और बढ़त हासिल करने की मजबूत नींव रखी. खास बात यह रही कि सुंदर की गेंदबाजी का वीडियो हैम्पशायर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भी शेयर किया, जिसमें वह इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करते दिखे.

वाशिंगटन सुंदर ने बलले से बनाए 56 रन
गेंद के बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तो सुंदर ने यहां भी शानदार योगदान दिया. सातवें नंबर पर उतरकर उन्होंने जिम्मेदारी संभाली और 110 गेंदों पर 56 रनों की ठोस पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. उनकी यह पारी उस समय और अहम हो गई जब हैम्पशायर के बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे थे. सुंदर ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने पचास रन का आंकड़ा पार किया और टीम को पहली पारी में 101 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने में मदद की.

टीम इंडिया में वापसी का इंतजार
सुंदर ने अभी तक भारत के लिए 13 टेस्ट खेले हैं लेकिन एशिया कप 2025 की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली थी. इंग्लैंड की सरजमीं पर मिला यह अनुभव उनके करियर में काम आएगा. दिलचस्प बात यह भी रही कि इस मैच में सुंदर का सामना अपने भारतीय साथी राहुल चाहर से हुआ, जो सरे की ओर से खेल रहे हैं. चाहर ने पहली पारी में 20.4 ओवर डालकर 67 रन दिए और 2 विकेट लिए. उन्होंने सुंदर को भी अपना शिकार बनाया.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

सुंदर ने अंग्रेजों के गढ़ में 5 रन देकर झटके 3 विकेट, बल्‍ले से भी मचाई तबाही



Source link