Last Updated:
Gary Stead: न्यूजीलैंड के पूर्व कोच गैरी स्टीड अब बने हाई परफॉर्मेंस निदेशक, आंध्र रणजी टीम की कोचिंग भी संभालेंगे, खिलाड़ियों के विकास में निभाएंगे अहम भूमिका.

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के पूर्व मुख्य कोच गैरी स्टीड न्यूजीलैंड क्रिकेट से फिर जुड़ गए हैं और अब वह हाई परफार्मेंस निदेशक होंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को बताया कि स्टीड खिलाड़ियों और कोचों के विकास के साथ हाई परफार्मेंस कार्यक्रमों के प्रभारी होंगे.
इससे पहले जून में उन्होंने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. वह 2018 से 2025 तक टीम के कोच थे. इस दौरान न्यूजीलैंड टीम 2019 वनडे विश्व कप, 2021 टी-20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची.
न्यूजीलैंड ने 2019-21 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया. स्टीड ने कहा:
न्यूजीलैंड क्रिकेट पिछले तीस साल से मेरे दिल के काफी करीब है और खेल से जुड़े रहकर बहुत अच्छा लग रहा है.
उनकी यह भूमिका पूर्णकालिक नहीं है, जिससे वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के बाहर भी काम कर सकते हैं. उन्हें 2025-26 रणजी सत्र के लिए आंध्र टीम का मुख्य कोच बनाया गया है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें