कार से 2 किलो अवैध गांजा बरामद: मंदसौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया – Mandsaur News

कार से 2 किलो अवैध गांजा बरामद:  मंदसौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया – Mandsaur News


मंदसौर की वायडी नगर थाना क्षेत्र की मुल्तानपुरा चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।

.

चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्र को सूचना मिली थी कि कार क्रमांक MP-04 CL-0651 का चालक अवैध गांजा लेकर जा रहा है। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने रेवास-देवड़ा रोड देव डुंगरी माताजी फंटे पर संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें 2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है।

कार ड्राइवर की पहचान फज्जु पिता मुश्ताक कागला मुल्तानी, उम्र 32 वर्ष, निवासी कोडिया डेरा मुल्तानपुरा जिला मंदसौर के रूप में हुई।

वायडी नगर टीआई संदीप मंगोलिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार व अवैध मादक पदार्थ जब्त कर लिया। कुल मशरुका 5 लाख से ज्यादा का है। साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है। साथ ही आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्रोत की जानकारी जुटाई जा रही है।



Source link