Last Updated:
Kailash Vijayvargiya Remark Row : भोपाल, इंदौर और खरगोन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने विजयवर्गीय से सार्वजनिक मंच पर माफी और इस्तीफा मांगा है.

रमाकांत दुबे/मिथिलेश गुप्ता/आशुतोष पुरोहित
भोपाल/इंदौर/खरगोन. मध्यप्रदेश की राजनीति में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. भोपाल, इंदौर और खरगोन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को लेकर विजयवर्गीय के बयान ने पूरे प्रदेश में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय के बंगले का घेराव किया. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने रिश्ते की पवित्रता पर सवाल नहीं उठाए.
खरगोन में पटवारी बोले- मोहन सरकार अपने मंत्री का मानसिक इलाज कराए
खरगोन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोहन सरकार अपने मंत्री का मानसिक इलाज कराए. अगर राज्य सरकार ऐसा नहीं कर सकती तो कांग्रेस चंदा कर अमेरिका में इलाज कराने को तैयार है. पटवारी ने मंडी परिसर में विजयवर्गीय का पुतला फूंका और कहा कि भाजपा नेताओं की भाषा जनता को स्वीकार्य नहीं है.
कैलाश विजयवर्गीय बोले- अपनी बहन को बीच चौराहे पर चुंबन करते हैं
दरअसल, शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि “नेता प्रतिपक्ष अपनी बहन को बीच चौराहे पर चुंबन करते हैं. यह विदेशी संस्कृति है, हमारे संस्कार नहीं.” इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी आपत्ति जताई और कहा कि यह भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते पर की गई घटिया टिप्पणी है. कांग्रेस ने मांग की है कि कैलाश विजयवर्गीय सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और मंत्री पद से इस्तीफा दें. पार्टी ने चेतावनी दी है कि जब तक विजयवर्गीय माफी नहीं मांगते, तब तक प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें