बड़वानी जिले में राजपुर थाना पुलिस को गुरुवार रात मुखबिर से सूचना पर जुआ खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने देखा कि नवलपुरा में सिंगाजी कॉलेज के सामने कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।
.
थाना प्रभारी विक्रमसिंह बामनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 41,000 रुपए नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए।
पकड़े गए आरोपियों में काला (21), दीपक (42), सुभाष (29), सुभाष (40), विजय (30), असरफ (49), शैलेन्द्र (40) और लालु (30) शामिल हैं। सभी आरोपी राजपुर के विभिन्न मोहल्लों के रहने वाले हैं।
यह कार्रवाई बड़वानी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट्टा और शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजपुर निरी. विक्रमसिंह बामनिया, उनि कमल मीणा, सउनि संजय मंण्डलोई, प्रआर. 137 बाबुलाल, गुणीराम पंवार, आर अरविंद पाटीदार , आर सतीश की सराहनीय भूमिका रही।