शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज, चिल्लौद में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे करंट लगने से 45 वर्षीय नौशाद खान की मौत हो गई। हादसे के समय वे घर पर कपड़ों पर इस्त्री कर रहे थे। अचानक करंट लगते ही वे अचेत होकर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें म
.
जानकारी के अनुसार, नौशाद खान पिता मकसूद खान को शुक्रवार को परिवार सहित ग्वालियर जाना था। इसके लिए वे सुबह कपड़े प्रेस कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। अचानक हुई इस घटना ने परिवार और पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि मृत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच की जा रही है।