नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर फोर का आखिरी मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. भारतीय टीम लगातार 5 मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं जबकि श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ रविवार को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उतरना चाहेंगे वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम जीत के साथ विदाई चाहेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के हौसले इस समय बुलंद हैं.
भारत की संभावति इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
श्रीलंका संभावित इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.