कानपुर में बारावफात जुलूस के दौरान लगे ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर विवाद के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन और भोपाल में भी ऐसे पोस्टर दिखाई देने लगे हैं। ताजुल मस्जिद से शुरू हुआ मोहम्मद स्टिकर अभियान और भोपाल के शीतलदास की बगिया मंदिर में महाकाल पोस्टर
.
ताजुल मस्जिद परिसर में युवाओं का एक समूह कार, बाइक और ई-रिक्शा पर स्टिकर लगाता दिखा।
मोहम्मद के नाम का स्टिकर कैंपेन शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद ताजुल मस्जिद परिसर में युवाओं का एक समूह नमाजियों की कार, बाइक और ई-रिक्शा पर ‘आई लव मोहम्मद’ के स्टिकर लगाता दिखा। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति मोहब्बत और सम्मान जताने का शांतिपूर्ण तरीका है। एक युवक ने कहा, “यह किसी प्रकार का विरोध या राजनीति नहीं है। जैसे लोग अपनी गाड़ियों पर ‘आई लव इंडिया’ या ‘आई लव भोपाल’ लिखते हैं, वैसे ही हम मोहम्मद साहब के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं।”

हाथों में ‘आई लव महाकाल’ लिखे पोस्टर लेकर अभिषेक किया और महाकाल के जयकारे लगाए।
महाकाल के पोस्टर और शिव अभिषेक इधर मुख्यमंत्री निवास के पास स्थित प्राचीन शीतल दास की बगिया मंदिर परिसर में शुक्रवार को जागृत हिंदू मंच ने भगवान महाकाल के प्रति आस्था जताते हुए पोस्टर अभियान की शुरुआत की। मंच के कार्यकर्ताओं ने हाथों में ‘आई लव महाकाल’ लिखे पोस्टर लेकर शिवलिंग का अभिषेक किया और महाकाल के जयकारे लगाए। सनातन धर्म सबसे प्राचीन: केसवानी जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है। हर धर्म के लोग अपने-अपने पर्व और परंपराएं उल्लास से मनाते हैं। मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि यहां ओंकारेश्वर और उज्जैन में भगवान महाकाल विराजते हैं। महाकाल को राजाओं का राजा और कालों का काल कहा जाता है। ऐसे में अपने आराध्य के प्रति प्रेम और कृतज्ञता जताना हमारा अधिकार है और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ‘जिहादी मानसिकता’ पर आपत्ति डॉ. केसवानी ने कहा कि आपत्ति तब होती है जब चुनरी यात्रा, भगवा यात्रा या धार्मिक जुलूसों पर पत्थरबाजी की जाती है। हमें ‘जिहादी मानसिकता’ से आपत्ति है, चाहे वह लव जिहाद, लैंड जिहाद या थूक जिहाद हो। उन्होंने बताया कि भोपाल के प्राचीनतम मंदिर शीतल दास की बगिया से इस अभियान की शुरुआत की गई है। आने वाले दिनों में पूरे शहर में ‘आई लव महाकाल’ के बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे।

दो दिन पहले मंच से I LOVE MAHAKAL लिखा पोस्टर लहराया।
उज्जैन में भी गूंज चुका है ‘आई लव महाकाल’ उज्जैन की कालिदास अकादमी में चल रहे नवरंग डांडिया में दो दिन पहले आयोजन के दौरान मंच से I LOVE MAHAKAL लिखा पोस्टर लहराया गया। आयोजकों ने बताया कि सृष्टि के रचयिता बाबा महाकाल हैं और सभी उनसे अपार प्रेम करते हैं। इसी कारण करीब 5 हजार लोगों की मौजूदगी में सभी ने एक साथ ‘महाकाल लव यू’ का जयघोष किया।
इंदौर में बैनर विवाद, हटाने पर किया था घेराव
इंदौर के चंदन नगर स्थित नूरी मस्जिद के सामने गणेश नगर इलाके में सोमवार, 22 सितंबर को कुछ मुस्लिम युवाओं ने नवरात्रि से एक दिन पहले बैनर लगाया, जिस पर “आई लव मोहम्मद” लिखा था। इस पर विहिप नेता तन्नू शर्मा ने एडीसीपी दीदेश जी अग्रवाल से शिकायत कर बैनर हटाने की मांग की।
पुलिस जब बैनर हटाने पहुंची तो बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने थाने का घेराव कर विरोध किया।
इसके बाद, 24 सितंबर की रात बंबई बाजार इलाके में मुस्लिम समाज के लोग फिर से सड़क पर बैनर लगाकर नारेबाजी करने लगे। पढ़रीनाथ, छत्रीपुरा और सराफा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवाओं ने उनके सामने भी नारेबाजी जारी रखी।

पुलिस जब बैनर हटाने पहुंची तो बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने थाने का घेराव कर विरोध किया।
सोशल मीडिया पर बढ़ा विवाद
चंदन नगर की घटना के बाद सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के लोग लगातार धर्म से जुड़े पोस्ट और कमेंट कर रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट और भाषण को लेकर चेतावनी जारी कर दी है और अब सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।