खरगोन में नवरात्रि पर घूमर और कृष्णलीला की प्रस्तुति: बड़वाह की टीम ने दर्शकों का मन मोहा; बाकीमाता मंदिर में गरबियों से स्तुति – Khargone News

खरगोन में नवरात्रि पर घूमर और कृष्णलीला की प्रस्तुति:  बड़वाह की टीम ने दर्शकों का मन मोहा; बाकीमाता मंदिर में गरबियों से स्तुति – Khargone News


खरगोन में नवरात्रि पर्व के दौरान शहर धार्मिक रंग में रंगा हुआ है। शुक्रवार रात ज्योतिश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़वाह की कलाकार टीम ने राजस्थानी घूमर नृत्य और श्रीकृष्ण लीला की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, शहर के प्राच

.

श्रीकृष्ण लीला में झलकी भक्ति की छवि

बड़वाह के वरिष्ठ कलाकार संजय महाजन के नेतृत्व में 40 कलाकारों की टीम ने श्रीकृष्ण जन्म, माखन चोरी, और गोवर्धन पर्वत उठाने जैसे प्रसंगों का मंचन किया। आकर्षक पोशाकों, भावपूर्ण अभिनय और संवादों ने श्रद्धालुओं को भक्ति से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम में 1000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। मंच पर विराजित 71 फीट की विशाल मां दुर्गा की प्रतिमा, जिसे स्थानीय लोग ‘खरगोन की महारानी’ कहकर संबोधित करते हैं, विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

बाकी माता मंदिर में गरबियों से स्तुति

शहर के प्राचीन बाकी माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां विशेष बात यह रही कि पुरुषों ने पारंपरिक गरबियों के साथ मां की स्तुति की, जिसमें महिलाओं ने भी स्वर मिलाकर भागीदारी निभाई। मंदिर परिसर में भक्तिभाव से ओतप्रोत माहौल बना रहा।

बालिकाओं ने दी गरबा प्रस्तुति

राधावल्लभ मार्केट के फव्वारा चौक पर ‘नवदीप गरबा मंडल’ की 30 बालिकाओं की टीम ने राजस्थानी, गुजराती और निमाड़ी लोकगीतों पर गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजी इन बालिकाओं के गरबे ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

देखें आयोजन की तस्वीरें…



Source link