मैंने कोई रकम नहीं मांगी… चहल से एलिमनी लेने पर धनश्री ने तोड़ी चुप्‍पी

मैंने कोई रकम नहीं मांगी… चहल से एलिमनी लेने पर धनश्री ने तोड़ी चुप्‍पी


Last Updated:

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इसी साल मार्च में औपचारिक तौर पर तलाक ले लिया था. खबर सामने आई कि एलिमनी यानी गुजारा भत्‍ते के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्पिनर ने 4.75 करोड़ रुपये की रकम पूर्व पत्‍नी को दी. अब इस मामले में धनश्री की तरफ से सफाई दी गई है.

मैंने कोई रकम नहीं मांगी... चहल से एलिमनी लेने पर धनश्री ने तोड़ी चुप्‍पीधनश्री वर्मा की तरफ से सफाई दी गई. (File Photo)

धनश्री वर्मा और टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की शादी और तलाक लंबे वक्त तक सुर्खियों में रहे. चार साल की शादी और महज छह-सात महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. इस रिश्ते के टूटने के बाद मीडिया और सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा अलिमनी (गुज़ारा भत्ता) को लेकर हुई. खबरें आईं कि चहल ने तलाक के बाद धनश्री को करीब 4.75 करोड़ रुपये अलिमनी दी है. लेकिन अब खुद धनश्री ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

‘मैंने कोई रकम नहीं मांगी…’
प्राइम वीडियो के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री वर्मा ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की. शो के दौरान सिंगर आदित्य नारायण से बातचीत में उन्होंने कहा, “जब लोग कहते हैं कि अलिमनी हुई, तो यह गलत है. यह रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हुआ था. इसलिए जब कहा जाता है कि मैंने कोई रकम मांगी थी, तो यह पूरी तरह झूठ है.” उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें तलाक लिए लगभग एक साल हो चुका है और अब बार-बार इस विषय पर चर्चा करना उन्हें आहत करता है.



Source link