11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप में शुक्रवार रात भारत-श्रीलंका मुकाबले में कन्फ्यूजन पैदा हो गया। दरअसल, सुपर ओवर में दसुन शनाका को संजू सैमसन ने रन आउट किया।
शनाका तब क्रीज से बाहर भी थे, लेकिन तीसरे अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। इस पर भारतीय टीम अंपायर से बहस करती दिखी। श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या ने भी नियम पर सवाल उठाए। शुक्रवार को हुए मैच में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। इसमें भारत को 3 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद में हासिल कर लिया।

क्या है मामला
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए और श्रीलंका को 203 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में श्रीलंका ने भी 5 विकेट पर 202 रन बना लिए। मैच टाई होने के बाद नतीजा सुपर ओवर से तय किया गया।
सुपर ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने दासुन शनाका को गेंद फेंकी। इस गेंद पर कोई रन नहीं बना और अर्शदीप की अपील पर अंपायर गाजी सोहेल ने शनाका को कैच आउट दे दिया। हालांकि, अंपायर के आउट का संकेत देने से पहले ही शनाका रन लेने के लिए दौड़ पड़े और विकेटकीपर संजू सैमसन ने उन्हें रन आउट कर दिया।
श्रीलंका ने कैच आउट के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया। अल्ट्राएज में साफ हुआ कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी। नतीजतन कैच आउट का फैसला पलट गया और शनाका क्रीज पर बने रहे।
सूर्या सहित टीम के करीब आधे खिलाड़ियों ने अंपायर को घेर लिया
रिव्यू के फैसले से भारतीय टीम निराश हो गई। कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित अन्य खिलाड़ी अंपायर के पास स्पष्टीकरण मांगने पहुंचे। सूर्यकुमार का तर्क था कि अंपायर की उंगली उठाने से पहले ही संजू ने रन आउट कर दिया था, इसलिए शनाका को रन आउट दिया जाना चाहिए था।
हालांकि, अंपायर गाजी सोहेल ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्पष्ट कर दिया कि पहला निर्णय ही मान्य होता है। चूंकि कैच आउट का फैसला पहले दिया गया था, इसलिए गेंद डेड मानी गई और शनाका को रन आउट नहीं दिया जा सकता।

रिव्यू के फैसले आने के बाद अंपायर से बात करते हुए भारतीय खिलाड़ी।

भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव को समझाते हुए अंपायर।
क्या है नियम मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के लॉ 20.1.1.3 के अनुसार जैसे ही बल्लेबाज को आउट दिया जाता है, गेंद डेड हो जाती है। इस कारण संजू सैमसन ने जो रन आउट किया, वो मान्य नहीं हुआ क्योंकि अंपायर उससे पहले ही उंगली खड़ी कर चुके थे।
सनथ जयसूर्या ने नियमों में सुधार की मांग की
अब श्रीलंकाई टीम के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने सुपर ओवर विवाद के बाद नियमों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस विवाद की असली वजह यही नियम हैं और इनमें सुधार की जरूरत है।
मैच के बाद जयसूर्या ने कहा, ‘नियमों के मुताबिक पहला फैसला ही मान्य होता है। जब शनाका को आउट दिया गया, तो गेंद डेड बॉल मानी गई। बाद में रिव्यू में फैसला बदलने पर वही मान्य हुआ, लेकिन मेरा मानना है कि ऐसी स्थितियों से बचने के लिए नियमों में सुधार किया जाना चाहिए।’ _______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप- टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोटिल:हार्दिक का फाइनल खेलना संदिग्ध, आज रिव्यू होगा; तिलक के पैर में चोट

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच से पहले हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं। पंड्या के खेलने पर सस्पेंस है। उनकी मांस-पेशियों में खिंचाव है। तिलक वर्मा के पैर में चोट आई है। उनकी स्थिति कैसी है यह नहीं बताया गया है। पूरी खबर