Last Updated:
Famous Bhajan Singer Shahnaaz Akhtar Interview: देशभर में अपने भजनों से हर दुर्गा पंडाल पर अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराने वाली सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर को देखने भोपाल में हुजूम उमड़ पड़ा. जहां उनकी एक झलक के लिए लोग घंटों लाइनों में लगे थे.
Bhopal News: देशभर में नवरात्रि की धूम के बीच सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर भोपाल में थी. जहां उन्होंने अपने भजनों से माहौल भक्तिमय कर दिया. इस दौरान उनको देखने और सुनने के लिए भयंकर भीड़ भी उमड़ी थी.
मक्का में हिंदू बैन तो हिंदू त्यौहारों पर मुस्लिमों की एंट्री क्यों?
आल्हा की ध्वजा नही आई, हो, मां जैसे पॉपुलर माता भजनों से हर नवरात्रि को खास बनाने वाली शहनाज अख्तर ने गरबा में मुस्लिमों की एंट्री के सवाल पर कहा कि, जब मक्का में हिंदू बैन है, आप जानते हैं इसको बताने की अवश्यकता नही है तो फिर हमारे हिंदू त्यौहारों पर मुस्लिम की एंट्री क्यों? गरबा में मुस्लिमों की एंट्री नही होनी चाहिए.
शहनाज के भजनों की दीवानगी , पांव रखने की जगह कम पड़ी
राजधानी भोपाल में नवरात्रि के खास मौके पर कोलार के पार्वती नगर में आयोजित भजन संध्या में शाहनाज अख्तर भोपाल पहुंची थी. इस दौरान उनको सुनने और देखने के लिए दीवानगी ऐसी थी की लोगों को पांव रखने की जगह नही मिल रही थी. इतना ही नही भीड़ शो शुरू होने के 1 घंटे बाद भी लगातार आती जा रही थी.
शहनाज बोलीं- I Love Bhopal, यहां घूमना पसंद
अपने भजनों से खास पहचान बनाने वाली गायिका शहनाज अख्तर ने झीलों के शहर को लेकर कहा कि, आई लव भोपाल, यहां मैं बहुत आती हूं, इस शहर में मुझे घूमना खूब पसंद है. नवरात्रि में अपने फुल पैक शेड्यूल को लेकर उन्होंने कहा कि, गाड़ी में ही सोते हैं और बस होटल में तैयार होकर स्टेज पर पहुंच जाते हैं. नवरात्रि को लेकर शहनाज अख्तर बोलीं कि, नवरात्रि पर्व पर सभी भक्तों से कहना चाहूँगी की धूम-धाम से मातारानी की भक्ति करिए और खूब एंजॉय करिए.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें