इंदौर में फ्रीज से करंट लगने से युवक की मौत: मनोज ने लगाई फांसी, डिप्रेशन में थे; पुलिस ने शुरू की जांच कमरा किया सील – Indore News

इंदौर में फ्रीज से करंट लगने से युवक की मौत:  मनोज ने लगाई फांसी, डिप्रेशन में थे; पुलिस ने शुरू की जांच कमरा किया सील – Indore News



इंदौर में रविवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई, तो दूसरे ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

.

फ्रीज से करंट लगने पर मौत

आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार खाती मोहल्ला निवासी राजू सालवी (26) की रविवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। राजू ने जब फ्रीज छुआ तो उसे तेज झटका लगा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। साथ काम करने वाले साथी ने परिजनों को सूचना दी।

राजू को पहले पास के अस्पताल और फिर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजू आइसक्रीम बनाने का काम करता था। वह मूल रूप से राजस्थान के चौकड़ी ग्राम का रहने वाला था। परिवार में माता-पिता किसान हैं, छोटा भाई दो दिन पहले ही राजस्थान गया था। राजू की दो साल पहले शादी हुई थी और उसकी एक छोटी बेटी भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडियाकर्मी ने की आत्महत्या

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मीडियाकर्मी मनोज गिरी (45) पुत्र मधुकर गिरी ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मनोज नंदानगर के रहने वाले थे और निजी संस्था में काम करते थे।

काम को लेकर वे बीते तीन माह से डिप्रेशन में चल रहे थे। शनिवार शाम करीब 5 बजे पत्नी उन्हें ऑफिस जाने के लिए उठाने पहुंचीं, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो कमरे में झांककर देखा। मनोज फंदे पर लटके हुए थे। उनके दो बेटे हैं, दोनों नौकरी करते हैं। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और सुसाइड नोट की तलाश में जांच जारी है।



Source link