नवरात्र पर्व पर इस बार मौसम ने गरबा प्रेमियों को जमकर परेशान किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण गरबा पंडाल भीग गए, इसके बावजूद मां दुर्गा के भक्तों का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ।
.
रविवार को दिनभर अच्छी-खासी धूप रही, लेकिन अचानक रात को मौसम ने तेवर बदल लिए। तेज हवा और आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब 20 से 25 मिनट तक हुई इस तेज बारिश ने पूरे नगर को तरबतर कर दिया। शहर में बने 35 से अधिक गरबा पंडाल भीग गए, जिससे गरबा खेल रहे बालिकाएं, महिलाएं, बच्चे और पुरुष साइड में खड़े होने पर मजबूर हो गए।
बारिश के कारण कई जगह गरबा कुछ देर के लिए रुका, लेकिन कई पंडालों में बारिश हलकी होने के बावजूद गरबा खेलना जारी रहा। आयोजक तुरंत ही गीले हुए पंडालों में फिर से गरबा शुरू कराने की व्यवस्था करते दिखे।
गौरतलब है कि नवरात्र पर्व शुरू होने के बाद से ही बारिश ने रुक-रुककर लगातार खलल डाला है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है और वे पूरी श्रद्धा के साथ मां की आराधना और गरबा खेलने में जुटे हैं।