Last Updated:
दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. मन्हास के अध्यक्ष बनने पर उनके अंडरी 19 क्रिकेट के साथी हरभजन सिंह का रिएक्शन आया है. हरभजन ने कहा है कि बीसीसीआई की यह अच्छी शुरुआत है कि उसने किसी खिलाड़ी को इस पद बिठाया है.
नई दिल्ली. मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने गए. मन्हास (45 वर्ष) बोर्ड के 37वें अध्यक्ष बने. उन्होंने रोजर बिन्नी की जगह ली जिन्होंने पिछले महीने 70 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व ऑलराउंडर मन्हास ने 1997-98 और 2016-17 के बीच 157 प्रथम श्रेणी, 130 लिस्ट ए और 55 आईपीएल मैच खेले. इस महीने की शुरुआत में नयी दिल्ली में बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों की एक अनौपचारिक बैठक के बाद उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया. मन्हास के नाम प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 27 शतक सहित 9714 रन और लिस्ट ए मुकाबलों में 4126 रन दर्ज हैं.
#WATCH | Mumbai | On the new BCCI President, former Indian cricketer Harbhajan Singh says, “I congratulate the new BCCI team, including Mithun (Manhas) and all the members. What BCCI and Jay Shah have done for cricketers to make the sport grow is commendable. Every cricket lover… pic.twitter.com/knCub0WaWX