मिथुन मन्हास की BCCI अध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी, हरभजन सिंह का आया रिएक्शन

मिथुन मन्हास की BCCI अध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी, हरभजन सिंह का आया रिएक्शन


Last Updated:

दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. मन्हास के अध्यक्ष बनने पर उनके अंडरी 19 क्रिकेट के साथी हरभजन सिंह का रिएक्शन आया है. हरभजन ने कहा है कि बीसीसीआई की यह अच्छी शुरुआत है कि उसने किसी खिलाड़ी को इस पद बिठाया है.

हरभजन सिंह ने मिथुन मन्हास के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर रिएक्शन दिया है.

नई दिल्ली. मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने गए. मन्हास (45 वर्ष) बोर्ड के 37वें अध्यक्ष बने. उन्होंने रोजर बिन्नी की जगह ली जिन्होंने पिछले महीने 70 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व ऑलराउंडर मन्हास ने 1997-98 और 2016-17 के बीच 157 प्रथम श्रेणी, 130 लिस्ट ए और 55 आईपीएल मैच खेले. इस महीने की शुरुआत में नयी दिल्ली में बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों की एक अनौपचारिक बैठक के बाद उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया. मन्हास के नाम प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 27 शतक सहित 9714 रन और लिस्ट ए मुकाबलों में 4126 रन दर्ज हैं.

एजीएम में अमिता शर्मा को महिला चयन पैनल का अध्यक्ष बनाने की भी पुष्टि की गई। वह नीतू डेविड की जगह लेंगी. भारत के लिए 116 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली पूर्व तेज गेंदबाज अमिता के साथ चयन पैनल में श्यामा डे, जया शर्मा और श्रावंति नायडू को जगह मिली है. इनके कार्यकाल की शुरुआत भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से दो नवंबर तक होने वाले महिला विश्व कप के बाद होगी.





Source link