शिवपुरी में 12 भैंसों के साथ क्रूरता: खेत में घुसने से नाराज पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी से काटे थन; एफआईआर दर्ज – Shivpuri News

शिवपुरी में 12 भैंसों के साथ क्रूरता:  खेत में घुसने से नाराज पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी से काटे थन; एफआईआर दर्ज – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में एक हिंसक घटना सामने आई है, जिसमें 12 भैंसों के थन कुल्हाड़ी से काट दिए गए। आरोप है कि खेत में घुसने पर नाराज एक पिता और उसके दो बेटों ने यह हमला किया।

.

फरियादी कृपान सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 6 बजे उनकी 10 भैंसें, साथ ही भैयालाल लोधी और लखन कुमार शर्मा की एक-एक भैंस गांव के पास पठार पर चर रही थीं। इसी दौरान शिवदयाल लोधी अपने बेटों टीकाराम और अनिल लोधी के साथ मौके पर पहुंचे और भैंसों के खेत में घुसने पर तीनों ने मिलकर हमला कर दिया।

एक ने सींग पकड़े, दूसरे ने वार किया सूत्रों के अनुसार टीकाराम और अनिल ने भैंसों के सींग पकड़े, जबकि शिवदयाल ने कुल्हाड़ी से उनके थनों पर वार किया। इस हमले में सभी 12 भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गईं।

कृपान सिंह ने बताया कि भैंसों का तुरंत उपचार कराने के कारण उन्होंने घटना की रिपोर्ट तुरंत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने रविवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link