इंदौर में नो एंट्री जोन पर भारी वाहनों पर कार्रवाई: ट्रैफिक पुलिस ने 23 वाहन पकड़े,5-5 हजार का चालान बनाया – Indore News

इंदौर में नो एंट्री जोन पर भारी वाहनों पर कार्रवाई:  ट्रैफिक पुलिस ने 23 वाहन पकड़े,5-5 हजार का चालान बनाया – Indore News



ट्रैफिक पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी शहर के नो एंट्री जोन में ट्रकों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री जोन में घुसने वाले 23 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है। इस बार ट्रकों के 5-5 हजार रुप

.

एयरपोर्ट रोड पर 15 सितंबर को एक ट्रक नो एंट्री जोन में घुसा था और कई वाहनों को चक्कर मारी थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई और करीब 15 घायल हुए। इसके बाद से नो एंट्री जोन में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर सख्ती बरती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस रोज चालानी कार्रवाई कर रही है, ट्रक चालक फिर भी नहीं मान रहे हैं।

निर्धारित समय से पहले नो एंट्री में न घुसें

पुलिस ने भारी वाहन चालकों को समझाइश दी है कि वे निर्धारित समय के पहले नो एंट्री में भारी वाहनों को ना लाएं और पुलिस-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

हेल्पलाइन नंबर भी

पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर कोई भी नो एंट्री जोन में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर सूचना दे सकता है। वहीं ट्रैफिक को लेकर अन्य समस्याओं पर भी बात की जा सकती है। इस नंबर पर भी लगातार कॉल आ रहे हैं।

अब तक 102 वाहनों पर कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से सोमवार तक नो एंट्री में प्रवेश करने वाले 102 वाहनों पर कार्रवाई की है। शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक ऐसे 37 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक 42 वाहन नो एंट्री में पकड़े गए थे।



Source link