उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक स्थगित: त्योहार में व्यस्त हैं सदस्य, कोरम पूरा नहीं होने पर लिया निर्णय – Ujjain News

उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक स्थगित:  त्योहार में व्यस्त हैं सदस्य, कोरम पूरा नहीं होने पर लिया निर्णय – Ujjain News



सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की सोमवार को प्रस्तावित कार्यपरिषद की बैठक ऐन वक्त पर स्थगित कर दी गई। बैठक स्थगित करने का कारण परिषद सदस्यों की व्यस्तता को बताया जा रहा है। सदस्य त्योहारों के चलते व्यस्त हैंद्ध।

.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को ही बैठक की तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन सदस्यों की त्योहारों में व्यस्तता और अनुपलब्धता के कारण बैठक नहीं हो सकी। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ सदस्य व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्त थे, वहीं कुछ अन्य त्योहारों के चलते उपस्थित नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में कोरम पूरा न होने की वजह से बैठक स्थगित करनी पड़ी।

20 बिंदुओं पर होनी थी चर्चा

इस बैठक में करीब 20 रूटीन एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा प्रस्तावित थी। अब अगली बैठक में इन बिंदुओं के साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण, अतिथि विद्वानों की नियुक्ति, इंजीनियरिंग पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रोके गए परिणाम समेत कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया जाएगा। अगली बैठक की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द घोषित करेगा।



Source link