कहां हैं राहुल गांधी, टीम इंडिया को क्यों नहीं किया विश? BJP ने उठाया सवाल

कहां हैं राहुल गांधी, टीम इंडिया को क्यों नहीं किया विश? BJP ने उठाया सवाल


Last Updated:

एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाइयों को तांता लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री और कई अन्य नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी, लेकिन राहुल गांधी की ओर से कोई बयान या ट्वीट नहीं आया. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

कहां हैं राहुल गांधी, टीम इंडिया को क्यों नहीं किया विश? BJP ने उठाया सवालBJP ने एशिया कप में जीत पर भारतीय टीम को बधाई न देने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा.

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने 27 सितंबर 2025 को दुबई में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर बधाइयों को तांता लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री और कई अन्य नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी, लेकिन राहुल गांधी की ओर से कोई बयान या ट्वीट नहीं आया.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सवाल उठाया है कि राहुल गांधी ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के लिए अब तक बधाई क्यों नहीं दी.

प्रदीप भंडारी ने क्या कहा?

प्रदीप भंडारी ने सोमवार सुबह एक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस भारत के राष्ट्रीय हित के खिलाफ है! एक तरफ राहुल गांधी ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर मिली जीत के लिए बधाई नहीं दी, दूसरी तरफ जब पाकिस्तान जब पूरी तरह घिरा है, तो कांग्रेस नेता खेल भावना की बात कर रहे हैं! क्यों कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करती है? कांग्रेस पाकिस्तान की बी-टीम है.’





Source link