Last Updated:
Green Park Stadium: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आठ साल बाद इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच एक रोमांचक वनडे मैच होने जा रहा है. खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है और वे मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने ग्रीनपार्क की पिच और माहौल की तारीफ की, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर तनवीर सांघा ने भी स्पिन गेंदबाजों की भूमिका पर जोर दिया.
स्पिनर की होगी अहम भूमिका
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए स्पिनर तनवीर सांघा ने कहा कि इस मैच में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम रहने वाली है. कहा कि कानपुर का मौसम खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. गौरतलब है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में आठ साल बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है.
पहले ही मैच के लिए 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और स्टेडियम को सुरक्षा की दृष्टि से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. खिलाड़ियों ने सोमवार को नेट पर खूब पसीना बहाया और अब दर्शक मंगलवार को रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने लगाए खूब चौके-छक्के
आज भी अभ्यास के लिए इंडिया ‘ए’ और ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की टीम कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते देखने के लिए मौजूद रहे. वहीं, भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी और इंडिया के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर भी आज मैदान पर अभ्यास करने आए.
उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर चौके-छक्के लगाए. लोगों ने उनके इस प्रदर्शन पर खूब तालियां बजाईं. कल दोपहर से डे-नाइट मैच की शुरुआत होगी, जिसके लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें