Last Updated:
एशिया कप फाइनल में नाबाद 69 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को नौंवी बार चैंपियन बनाने वाले तिलक वर्मा का कहना है कि जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय पाकिस्तान के खिलाड़ी उन्हें उकसा रहे थे. वो चाहते थे कि उनकी एकाग्रता टूट जाए और पाकिस्तान इस मैच को जीत जाए.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाड़ी तिलक वर्मा को आउट करने के लिए उन्हें उकसा रहे थे. लेकिन तिलक ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अपने बल्ले से जवाब दिया. जब तिलक बैटिंग के लिए क्रीज पर आए तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ ‘काफी टीका-टिप्पणी’ की. जिसने इस भारतीय बल्लेबाज को उनके अब तक के करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक खेलने के लिए प्रेरित किया. शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने के कारण भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में थी. दोनों टीमों के बीच तनाव वाले माहौल के बीच तिलक को बहुत कुछ कहा भी गया, लेकिन उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और काफी दबाव वाली परिस्थितियों में कमाल की बल्लेबाजी की.
तिलक वर्मा पर छींटाकशी कर रहे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी.
‘मुझे लगता है कि मेरे बल्ले ने भी बात की’
शिवम दुबे ने इसके बाद हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे बल्ले ने भी बात की, उनके पास मुझे कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था.’ तिलक ने कहा कि स्टेडियम के माहौल ने उन्हें इतने बड़े मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘दर्शकों से ‘वंदे मातरम’ के जयकारे सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे. मैं बस ‘भारत माता की जय’ कहना चाहता हूं.’
‘मेरी गेंदबाजी के पीछे बहुत कड़ी मेहनत है’
दुबे ने मध्यक्रम में 33 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा अनुभवी हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में मैच का पहला ओवर फेंकने की कड़ी चुनौती से शानदार तरीके से निपटा. दुबे की गेंदबाजी पर कुछ समय पहले तक गंभीर सवाल था लेकिन उन्होंने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन से इस मामले में काफी सुधार किया. उन्होंने कहा, ‘मेरी गेंदबाजी के पीछे बहुत कड़ी मेहनत और भारतीय टीम के समर्थकों की प्रार्थनाएं हैं.प्रबंधन द्वारा बहुत समर्थन और आत्मविश्वास दिया गया है. यह एक महत्वपूर्ण मैच था, मुझे एक बड़ा मौका मिला। बहुत मजा आया.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें