Last Updated:
Best Hospitals in Rewa: रीवा में अब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के जरिए गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो गया है. हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, न्यूरो सर्जरी जैसी सेवाएं अब यहीं उपलब्ध हैं. मरीजों को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ता. (रिपोर्ट: वंदना रेवांचल तिवारी)
अब रीवा से बड़ी संख्या में लोग उपचार के लिए दूसरे बड़े शहरों में जाते रहे हैं. कुछ मरीज, तो संबंधित स्थान तक पहुंचने से पहले ही मृत हो जाते थे.अब उन प्रमुख बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार की व्यवस्था सुपर स्पेशलिटी में प्रारंभ हो गई है.सुपर स्पेशलिस्टी के अधीक्षक डाॅक्टर अक्षय श्रीवास्तव बताते हैं कि हर गंभीर मरीज को रीवा में ही इलाज की सुविधा मुहैया हो रही है.

डॉ. श्रीवास्तव बताते हैं कि केवल रीवा के ही नही बल्कि आसपास के कई जिलों से लोग उपचार के लिए आ रहे हैं.वर्तमान में कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी आदि विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को सेवाएं दे रहे हैं. किडनी ट्रांसप्लांट,हार्ट के भी सफल ऑपरेशन किये जा रहे हैं.यह हॉस्पिटल रीवा के हॉस्पिटल चौराहे के पास स्थित है.

विंध्य अस्पताल और अनुसंधान केंद्र मध्य प्रदेश के रीवा शहर के मध्य में स्थित एक सुस्थापित 100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है. यह विंध्य क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा संबंधी ज़रूरतों को पूरा करता है. मिली जानकारी के अनुसार विंध्य अस्पताल में गंभीर रोगी इसी विस्वास के साथ आता है कि अपने रोग के निदान के साथ वापस लौट कर जाता है. रीवा के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित है.<br />सेवाएं: सभी को सस्ती, समग्र और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के मिशन के साथ स्थापित विभिन्न विभागों में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है.

संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा विंध्य बघेलखंड के लेए ये अस्पताल बेस्ट हैं. यहां रीवा के अलावा कई शहरों के मरीज पहुंचते हैं इलाज के लिए. यह एक मेडिकल कॉलेज भी है, जो प्रदेश के बच्चों के लिए प्राथमिकी में शामिल होता है. यहां आसपास के सभी जिला अस्पतालों से केस रेफर होकर आते हैं. इसमें सभी प्रकार की जांच के साथ इमरजेंसी वार्ड भी शामिल है.

हर तरह की गंभीर बीमारी के इलाज की सुविधा मौजूद है रीवा के इस अस्पताल में इसी के नाम पर रीवा के हॉस्पिटल चौराहे का नाम पड़ा है. यहां बेहद कम दाम में हर प्रकार की आधुनिक सुविधा मरीज को मिल जाती है.

वरदान अस्पताल रीवा, मध्य प्रदेश में स्थित एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है. इसका उद्देश्य समुदाय को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जिसमें रोगी-केंद्रित देखभाल पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. यह रीवा के, पी.टी.एस. रोड रविन्द्र नगर में स्थित है. वरदान अस्पताल कई प्रकार की विशेषताओं की पेशकश करता है. यहां पर हर तरह की बीमारी का इलाज उपलब्ध है.

नेशनल हॉस्पिटल रीवा, मध्य प्रदेश में स्थित एक निजी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है. कैंसर के इलाज के लिए इस अस्पताल को विंध्य क्षेत्र में जाना जाता है.न्यू बस स्टैंड, समान तिराहा, इंडियन ओवरसीज बैंक, गुलाब नगर, वॉर्ड नम्बर. 15, रीवा स्थित है. अस्पताल में एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब और एंडोस्कोपी जैसी निदान सुविधाएं हैं.

रीवा में अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल एक अत्याधुनिक, 100 बिस्तरों वाला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है जो इस क्षेत्र में विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ लाने के लिए प्रतिबद्ध है. यहां अपोलो अस्पताल के बहरी मरीज भी रेफर होकर आते हैं. रीवा में आर टी ओ ऑफिस के पास गुलाब नगर,और छत्रपति नगर रतहरा में स्थित है. विंध्य बघेलखंड के लेए ये अस्पताल बेस्ट हैं. यहां रीवा और सतना के कई मरीज पहुंचते हैं.