हरी घास, काली मिट्टी और क्रिकेट का जुनून…, 8 साल बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 सितंबर को होगा वनडे, खत्म हुआ क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार

हरी घास, काली मिट्टी और क्रिकेट का जुनून…, 8 साल बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 सितंबर को होगा वनडे, खत्म हुआ क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार


Last Updated:

Green Park Stadium: कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में आठ साल बाद वनडे क्रिकेट मैच के आयोजन की तैयारियों जोरो पर है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच मैच के लिए स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ग्रीनपार्क की खास काली मिट्टी वाली पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होगी.

Green Park Stadium Kanpur: कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम मंगलवार को एक बार फिर क्रिकेट के उत्सव का गवाह बनने जा रहा है. आठ साल बाद यहां वनडे मैच हो रहा है और इंडिया ‘ए’ तथा ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की टीमें आमने-सामने होंगी. मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी स्टेडियम में तैनात हैं. यूपीसीए के पदाधिकारी लगातार व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं. अब तक दस हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि स्टेडियम खचाखच भर जाएगा.

नेट प्रैक्टिस में दिखा जोश
सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर अभ्यास किया. भारतीय बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बारिश की तो गेंदबाजों ने अपनी रणनीति पर काम किया. श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या समेत कई खिलाड़ियों ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ी भी देर शाम तक अभ्यास करते रहे.

दर्शक अभ्यास देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया. लंबे समय से वनडे की प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों को अब लग रहा है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में उन्हें भरपूर मनोरंजन मिलेगा.

ग्रीनपार्क की पिच की असली परीक्षा
ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच की खासियत इसे और रोमांचक बनाती है. यहां की पिच काली मिट्टी यानी ब्लैक सॉइल से तैयार की गई है. इसमें उन्नाव की मिट्टी का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें क्ले की मात्रा अधिक होती है. इस वजह से शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को उछाल और मूवमेंट मिल सकती है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी पड़ जाएगी और बल्लेबाजों को शॉट खेलने का मौका मिलेगा. यही कारण है कि दर्शकों को बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का मुकाबला देखने को मिलेगा.
क्रिकेट जानकारों का कहना है कि इस पिच पर धीरे-धीरे स्पिनरों का दबदबा बढ़ेगा. मैच के दूसरे हिस्से में टर्न और बाउंस बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. वहीं, शाम को ओस पड़ने की स्थिति में स्पिनरों का काम चुनौतीपूर्ण हो जाएगा क्योंकि गेंद हाथ से फिसल सकती है. इस तरह पिच और मौसम का मेल मैच को और भी रोचक बना देगा.

दर्शकों के लिए बड़ा दिन
ग्रीन पार्क स्टेडियम का माहौल आज से ही उत्साह से भर गया था. परिवार, युवा और बुजुर्ग सभी मैच का इंतजार कर रहे हैं. बच्चे से लेकर बड़े तक टिकट लेकर स्टेडियम पहुंचने की तैयारी कर चुके हैं. टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने कहा कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है.

हॉस्पिटैलिटी डायरेक्टर संजीव सिंह ने कहा कि यह मुकाबला सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए जश्न जैसा है. आठ साल बाद ग्रीनपार्क वनडे क्रिकेट से गूंजेगा. काली मिट्टी की इस पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों का संघर्ष दर्शकों को भरपूर रोमांच देगा. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कौन सी टीम अपनी रणनीति के दम पर जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करेगी.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें

homecricket

टिकट्स फुल, स्टेडियम खचाखच.., 8 साल बाद ग्रीन पार्क में 30 सितंबर को होगा वनडे



Source link