Last Updated:
India Vs Pakistan Asia Cup Final 2025: पहली बार एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान एशिया का चैंपियन बनने उतरे थे. जहां भारत ने ऐसा तिलक लगाया कि पाकिस्तान को छुपने के लिए जगह नहीं मिली.
India Vs Pakistan: ये जमीन हमारी, ये आसमान हमारा और कह दो यूएई से लेकर पाकिस्तान तक एशिया कप हमारा. दुबई के मैदान में पहली बार भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे थे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने अपने दुश्मन कहे या विरोधी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया हैं. थोड़ी मुश्किलों के बाद जैसे ही भारत के तिलक ने जीत का तिलक रूपी छक्का मारकर मैच जिताया वैसे ही राजधानी भोपाल में माहौल जोशीला और देशभक्ति से भर गया, देखिए खास रिपोर्ट.
भारत ने पाकिस्तान को 146 पर आउट कर दिया था. इसके बाद भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन फिर तिलक वर्मा और शिवम दुबे की जोड़ी ने पाकिस्तान को रौंदते हुए जीत का तिलक लगाया. भारत चेज की शुरुआत में और बीच के ओवरों में जब मुश्किल में दिखा तब करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की आँखें मैदान पर और उनके हाथ दुआओं के लिए जुड़े हुए थे.
एशिया का बादशाह बनते ही भारत माता की जय के गूंज उठे नारे
राजधानी भोपाल में वैसे तो मैच को लेकर कोई खास माहौल नही दिखा लेकिन कई दुर्गा पंडालों में लोग मैच देखते दिखे. ऐसा ही एक पंडाल मिनाल रेसिडेंसी में भी दिखा जहां बड़ी स्क्रीन पर माता के दरबार में लोग मैच का लुत्फ उठा रहे थे और जैसे ही भारत ने मैच जीता तो पूरा माहौल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा.
संकटमोचक बने तिलक वर्मा, शानदार खेले
भारत की जीत के सबसे अच्छे लम्हे को लेकर भोपाल में पब्लिक ने कहा कि, तिलक वर्मा ने काफी सेंसिबल बैटिंग की और मैच को लास्ट तक लेकर गए. जिसके चलते हम जीत पाए. भारत 147 रनों के छोटे, लेकिन फाइनल के दबाव वाले लक्ष्य का पीछा कर रहा था. जहां भारत की डगमगा शुरुआत रही. इतना ही नही एक वक्त तो लगा कि मैच हाथ से निकल जाएगा, लेकिन तिलक वर्मा (69 रन, 53 गेंद, नाबाद) ने संजू सैमसन (24) के साथ मिलकर पारी को संभाला और फिर शिवम दुबे (33) के साथ 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने भारत की जीत की नींव रखी.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें