GST 2.0: CT 100, Pulsar और Passion हुई सस्ती! दिवाली से पहले जमकर खरीद रहे लोग

GST 2.0: CT 100, Pulsar और Passion हुई सस्ती! दिवाली से पहले जमकर खरीद रहे लोग


Last Updated:

GST 2.0 News: बाइकों के दाम में 6000 से लेकर 14000 तक की कमी आ गई है. हर काम के लिए उपयोग और सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली बाइक के दाम घटने से दिवाली से पहले ही शोरूम पर ग्राहकों की संख्या एकाएक बढ़ने लगी है.

Sagar News: कोरोना काल के बाद ऐसा समय शुरू हुआ है, जहां हर कोई अपना सफर बाइक से करना चाहता है. इस समय के बाद बाइक का व्यापार भी बहुत तेजी से बड़ा है लेकिन महंगाई भी उसी रफ्तार से आसमान को छू रही है. ऐसे में गरीब और मिडिल क्लास के लोग बाइक खरीदने के सपने तो देख लेते हैं लेकिन जब खरीदने के लिए शोरूम की तरफ जाते हैं तो दाम सुनकर ही कान खड़े हो जाते हैं. अब जीएसटी 2.0 के बाद बाइकों के दाम में 6000 से लेकर 14000 तक की कमी आ गई है. इससे दिवाली से पहले ही शोरूम पर ग्राहकों की संख्या एकाएक बढ़ने लगी है.

भारत सरकार के द्वारा 8 साल के बाद जीएसटी में सुधार किया गया है. इसकी वजह से इलेक्ट्रिकल व्हीकल में भी प्रभाव देखने को मिला है. सागर और बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र में HF Deluxe, passion, CT 100 और पल्सर जैसी गाड़ियों का खूब इस्तेमाल किया जाता है. इन बाइक्स पर 5000 से 14000 तक की कमी कीमत में आ गई है.

एचएफ डीलक्स भी कम हुई
सागर में हीरो सेंट्रल मोटर्स भगवानगंज के संचालक कपिल श्रीवास बताते हैं कि सबसे ज्यादा एचएफ डीलक्स बाइक लोगों को पसंद है. यह पहले करीब 67590 की आई थी, लेकिन अब इसकी कीमत में करीब 5282 की कमी आई है और अब इसे 62309 में ग्राहक ले सकते हैं. वह भी 4999 रुपए की डाउन पेमेंट पर, खास बात यह है कि केवल आधार कार्ड पर ही गाड़ी फाइनेंस हो रही है. अब ना तो बैंक पासबुक की जरूरत है और ना ही अन्य किसी डॉक्यूमेंट की किस्त भी केश में जमा कर सकते हैं.

करिज्मा की कीमत में कमी
दिवाली से पहले एक तो जीएसटी लागू होने से बाइक की कीमत में भारी कमी आई है. दूसरा ऑनलाइन बुकिंग करने पर 3000 से लेकर 15000 तक के बेनिफिट भी मिल रहे हैं. डबल ऑफर की वजह से ग्राहकों की संख्या शोरूम में बढ़ रही है. इसी तरह महंगी गाड़ी की बात करें तो करिज्मा की 1,81,000 कीमत की थी लेकिन इस पर करीब 14000 रुपए की कमी आने से या है 167000 की ग्राहक को मिल रही है. इसी तरह CT 110, Pulsar बाइक की सीरीज में 6300 रुपए से लेकर 8500 तक की कमी आई है.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

GST 2.0: CT 100, Pulsar और Passion हुई सस्ती! दिवाली से पहले जमकर खरीद रहे लोग



Source link