Last Updated:
Kanpur Traffic News: 30 सितंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत ‘ए’ और ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के बीच होने वाले वनडे मैच को लेकर ट्रैफिक विभाग ने विशेष डायवर्जन योजना बनाई है. भारी भीड़ और यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक रास्ते और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. आम जनता से अपील है कि वे तय किए गए ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि मैच का आनंद आराम से लिया जा सके.
Kanpur Traffic News: ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में इंडिया ‘ए’ बनाम ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ का एकदिवसीय क्रिकेट मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा. इस दौरान भारी भीड़ को देखते हुए कानपुर ट्रैफिक पुलिस (Kanpur Traffic Police) ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन योजना बनाई है. यह व्यवस्था 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से लेकर रात तक मैच खत्म होने तक लागू रहेगी.
इन वाहनों को मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा, परेड चौराहा और चुन्नीगंज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना होगा. इसी तरह, फूलबाग चौहार की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें कलेक्ट्रेट और ग्रीनपार्क की ओर जाना होता है, वे अब मेघदूत तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. कंपनीबाग चौहार की ओर से आने वाले वाहन सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन अब मंटू चौहार तिराहा से आगे न जाकर अपने मार्ग बदलेंगे.
इसी प्रकार बड़ा चौराहा मुलगंज की ओर से आने वाले वाहन सीधे कारस्टर/परेड की ओर जाएंगे. मेघदूत तिराहा और रानी घाट पर यदि और दबाव बढ़ता है तो वाहन रीजेंसी अस्पताल के सामने से होकर नहीं जा सकेंगे. उन्हें लाल इमली या अन्य रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा. यदि सरसैया घाट पर दबाव ज्यादा हुआ तो वाहनों को मेघदूत तिराहा से ही रोका जाएगा और उन्हें दूसरा मार्ग लेना होगा.
पुलिस ने गाड़ियों के लिए कई वैकल्पिक पार्किंग स्थल बनाए हैं:
– गैस गोदाम ग्राउंड, लखनऊ काटी
– एमएसआई कॉलेज चौराहा से सिविल लाइन तिराहा के बीच सड़क किनारा
– मकराबर्टगंज फुटबॉल ग्राउंड
– प्योर मिल ग्राउंड (एफएम कॉलोनी सिविल लाइन तिराहा)
– लाल इमली फैक्ट्री मेन गेट के पास
– सड़क के दोनों तरफ डीआईसीआई ग्राउंड, लाल इमली चौराहा
– मकराबर्टगंज अस्पताल के सामने
– मिलिट्री गेस्ट हाउस
– टेस्को आवासीय परिसर
– परसट पार्किंग
– सरसैया घाट से घाट की ओर पार्किंग (पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन)
– 55 बीएनसीसी ऑफिस ग्राउंड
– डीएवी डिग्री कॉलेज कैंपस
– यूपी 112 का ग्राउंड
ग्रीनपार्क में होने वाले मैच को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पूरा प्लान तैयार किया है. आम जनता से अपील है कि वे डायवर्जन को समझकर वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और वाहन केवल तय पार्किंग स्थलों पर ही लगाएं. ऐसा करने से भीड़-भाड़ और जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा और लोग आराम से मैच का आनंद ले सकेंगे.
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें