IND vs PAK: ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अभिषेक शर्मा ने बताया – क्या था उनका प्लान

IND vs PAK: ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अभिषेक शर्मा ने बताया – क्या था उनका प्लान


Last Updated:

Abhishek Sharma News: भारतीय टीम ने दुबई में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता. तिलक वर्मा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और अभिषेक शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने. टीम इंडिया ने ट्रॉफी मोहसिन नकवी से नहीं ली.

IND vs PAK: 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अभिषेक शर्मा ने बताया - क्या था उनका प्लानअभिषेक शर्मा को एशिया कप के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया. (पीटीआई)

दुबई. भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनी है. इस जीत के हीरो बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. अभिषेक शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे.

भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी एसीसी के मुखिया पाकिस्तानी मूल के मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया और खिताब नहीं लिया. इसी वजह से पुरस्कार वितरण समारोह लगभग 1 घंटे बाद शुरू हुआ. भारतीय टीम का एशिया कप का खिताब मोहसिन नकवी से न लेना पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती थी जो उसे हार से भी अधिक दर्द देगी.

‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए अभिषेक शर्मा ने कहा, “विश्व कप जीतने वाली इस टीम में जगह बनाना किसी सलामी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. मैंने अपने खेल पर बहुत मेहनत की. कोच और कप्तान का साथ मुझे टूर्नामेंट में शुरुआत से मिला.” उन्होंने कहा, “जब मैं अच्छा खेलता हूं तो टीम को जीतना चाहिये. कई बार आप नाकाम भी होते हो लेकिन प्रोसेस को फॉलो करना अहम है. मेरी योजना थी कि अगर मुझे पावरप्ले में स्पिनर मिल गए, तो मैं पावरप्ले का इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा, चाहे कोई भी बेहतरीन तेज गेंदबाज़ हो, मैं पहली गेंद से ही शुरुआत करूंगा.”

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तिलक वर्मा ने कहा, “दबाव था. वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. वे गति में बदलाव कर रहे थे. मैं शांत रहने की कोशिश कर रहा था. सैमसन की शानदार पारी. दुबे ने दबाव में जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह देश के लिए मददगार और महत्वपूर्ण थी. हमने हर स्थिति के लिए तैयारी की है. आपको लचीला होना चाहिए. मैं किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार था. मैं अपने खेल पर ध्यान दे रहा था. धीमी विकेट के लिए मैंने गौती सर से बात की थी और कड़ी मेहनत की थी. यह मेरे जीवन की सबसे खास पारियों में से एक है. यह सभी भारतीयों के लिए है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homecricket

IND vs PAK: ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अभिषेक शर्मा ने बताया – क्या था उनका प्लान



Source link