MP Weather Today: फिर टली मानसून की विदाई… तेज बारिश से खेतों में भरा पानी, आज भी कई जिलों में अलर्ट!

MP Weather Today: फिर टली मानसून की विदाई… तेज बारिश से खेतों में भरा पानी, आज भी कई जिलों में अलर्ट!


भोपाल. मध्य प्रदेश के करीब 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि अब अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के किसी भी जिले से मानसून की विदाई होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में हल्की से तेज बारिश का दौर देखा जाएगा. साथ ही लो प्रेशर सिस्टम के अलावा दो अन्य सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि ग्वालियर-उज्जैन संभाग के जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
रविवार को प्रदेश नरसिंहपुर, धार और बड़वानी सहित 15 जिलों में तेज बारिश हुई. इस दौरान नरसिंहपुर में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. साथ ही इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला और सिवनी में भी पानी गिरा. रविवार सुबह धार के मनावर और बड़वानी के सेंधवा में तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं इटारसी के तवा डैम के 5 गेट खोले गए हैं.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान समय में प्रदेश के बचे हुए जिलों से मानसून की विदाई करीब एक सप्ताह तक टल गई है. एक लो प्रेशर सिस्टम मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्र में बना हुआ है. इसका असर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम के जिलों में देखने को मिल सकता है. इसके अतिरिक्त एक ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है. साथ ही एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन 1 अक्टूबर से सक्रिय होगा. इसका असर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के रूप में देखने को मिलेगा.

जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल
येलो अलर्ट (गरज-चमक के साथ भारी बारिश): 
हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, इंदौर, देवास, मंडला, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर
तापमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: ग्वालियर – 35.1°C (सबसे ज्यादा), दतिया – 34.1°C, टीकमगढ़ – 34°C खजुराहो (छतरपुर) – 33.6°C, श्योपुर – 33.4°C
न्यूनतम तापमान: खंडवा – 20°C (सबसे कम), खरगोन/पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 20.6°C, नौगांव (छतरपुर) – 21.8°C, राजगढ़/नरसिंहपुर – 22°C, सागर – 22.3°C
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
ग्वालियर – 35.1°C
उज्जैन – 31°C
इंदौर – 29.1°C
जबलपुर – 30.8°C
भोपाल – 30°C



Source link