अमीर बनने का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से लिए पैसे, लोगों ने जमीन बेचकर लगाया पैसा, एप संचालक फरार – Chhindwara News

अमीर बनने का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी:  क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से लिए पैसे, लोगों ने जमीन बेचकर लगाया पैसा, एप संचालक फरार – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में जल्दी अमीर बनने का सपना दिखाकर चौरई नगर और आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जयपुर की एक कंपनी ने क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉक चैन सिस्टम के नाम पर करीब पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर दी। शुर

.

लोगों ने सोचा कि अब उनका भविष्य सुरक्षित है और कम समय में अच्छी कमाई हो जाएगी। इसी बीच कंपनी ने “सीट” (SEAT) नाम की अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च की और इसमें निवेश कराने के लिए बड़े-बड़े सपने दिखाए। निवेशकों को बताया गया कि सीट कॉइन की कीमत 80 रुपए प्रति यूनिट है और इसमें पैसा लगाने से एक साल में रकम चार गुना हो जाएगी।

कई लोगों ने जमीनें बेचकर एप में पैसे डाले कंपनी ने पहले कुछ हफ्तों तक खातों में समय पर रिटर्न भेजकर विश्वास और लालच दोनों को मजबूत किया। जब लोग पूरी तरह फंस गए तो कंपनी ने उनसे सीट करेंसी में ज्यादा से ज्यादा पैसा लगाने का दबाव बनाया। दुबई ट्रिप, करोड़पति बनने का लालच और तेजी से बढ़ती क्रिप्टो मार्केट के झूठे आंकड़े दिखाकर लोगों को यकीन दिलाया कि पैसे लगाने से लाइफ सेट हो जाएगी। कई परिवार इस झांसे में आए और कुछ लोगों ने अपनी जमीनें तक बेच दीं और बच्चों की पढ़ाई, शादी तथा अन्य जरूरी खर्चों के लिए बचाई गाढ़ी कमाई भी कंपनी को सौंप दी।

एप बंद होने के बाद संचालक फरार कुछ ही महीनों बाद जब कंपनी के पास भारी रकम जमा हो गई तो अचानक कंपनी का एप बंद हो गया और संचालक फरार हो गए। निवेशक अपने खाते में लॉगिन तक नहीं कर पाए। जब लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला कि कंपनी के मुख्य संचालक रामस्वरूप काव्या (किशनगढ़, जयपुर) और उनके सहयोगी पीसी जैन भी संपर्क से बाहर हैं।

कंपनी मीटिंग के दौरान आरोपी

अपनी जमापूंजी लगाकर पछता रहे लोग अब चौरई और आसपास के गांवों के सैकड़ों परिवार अपनी मेहनत की कमाई वापस पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अवनीत गंगवाल ने बताया कि शुरुआत में उन्हें हर हफ्ते पैसे मिलते रहे, जिससे उन्होंने बड़े निवेश करने का साहस किया। नीरज शर्मा ने कहा, पहले तो हर हफ्ते खाते में पैसे आते रहे, हमने सोचा भविष्य सुरक्षित हो गया है, लेकिन अब न एप चल रहा है और न कंपनी। जो कुछ भी बचाया था, सब डूब गया। पीड़ित प्रदीप शर्मा ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए जो पूंजी वर्षों से जमा की थी, वह भी इस ठगी में खत्म हो गई।

नाराज निवेशक अब पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं। चौरई के अवनीत गंगवाल, प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा समेत कई पीड़ितों ने एसपी अजय पांडे और सांसद विवेक बंटी साहू को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में संचालक रामस्वरूप काव्या और पीसी जैन पर आरोप लगाते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी और ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की गई है।

मीटिंग के दौरान आरोपी

मीटिंग के दौरान आरोपी



Source link