आमला रेलवे स्टेशन ने पूरे किए 111 साल: लीला फाउंडेशन और गायत्री परिवार ने सौंपे सजावटी और सुगंधित पौधे; परिसर को सजाया – Betul News

आमला रेलवे स्टेशन ने पूरे किए 111 साल:  लीला फाउंडेशन और गायत्री परिवार ने सौंपे सजावटी और सुगंधित पौधे; परिसर को सजाया – Betul News


बैतूल जिले का ऐतिहासिक आमला रेलवे स्टेशन अपनी स्थापना के 111 वर्ष पूरे कर चुका है। वर्ष 1914 में स्थापित इस स्टेशन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण लीला फाउंडेशन और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष कार

.

111 सजावटी और सुगंधित पौधों से सजा स्टेशन परिसर

कार्यक्रम के तहत स्टेशन परिसर में 111 गमलों में सजावटी और सुगंधित पौधे लगाए गए। यह सभी पौधे लीला फाउंडेशन द्वारा तैयार कर भेंट किए गए। पौधों को सुंदर गमलों में सजाकर स्टेशन को न केवल स्वच्छ, बल्कि दृश्य रूप से भी आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया।

वैदिक रीति से हुआ पौधारोपण, अतिथियों ने की सराहना

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति से पौधों के पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र बडोनिया, एडीईएन रमेश प्रसाद, तहसीलदार ऋचा कौरव, केंद्रीय विद्यालय आमला के प्राचार्य मदनमोहन कटियार, वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह चड्ढा और पत्रकार ईरशाद हिंदुस्तानी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

एसडीओ बडोनिया ने इस पहल को समाज और प्रशासन के सहयोग का बेहतरीन उदाहरण बताया। अतिथियों ने कहा कि स्टेशन परिसर में लगाए गए पौधे यात्रियों के मानसिक तनाव को कम करने में सहायक होंगे। उन्होंने पौधारोपण के साथ पौधों के संरक्षण की भी अपील की।

प्रकृति से जुड़ाव का संदेश

फाउंडेशन के शिवम उपाध्याय ने बताया कि यह पहल उनके परिवार की परंपरा से प्रेरित है, जिससे रेल यात्रियों को प्रकृति से जुड़ाव का अनुभव हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संस्कार है, जिसे सभी को अपनाना चाहिए।

रेलकर्मी और पर्यावरण प्रेमियों ने लिया भाग

इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन राजेंद्र उपाध्याय ने किया।



Source link