Last Updated:
Nissan की नई C-सेगमेंट SUV का ग्लोबल डेब्यू 7 अक्टूबर 2025 को होगा, जो Renault Duster पर आधारित होगी और भारत में 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी.
नई दिल्ली. Nissan की नई C-सेगमेंट SUV का ग्लोबल डेब्यू 7 अक्टूबर, 2025 को होगा. Nissan के ग्लोबल डिज़ाइन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अल्फोंसो अल्बैसा, और सीनियर डिज़ाइन डायरेक्टर, केन ली, इस नई मिडसाइज़ SUV का “डिज़ाइन विज़न” पेश करेंगे. मॉडल का ऑफिशियल नाम और डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, अफवाहें हैं कि इसका प्रोडक्शन वर्जन ‘Nissan Kait’ नाम से आ सकता है. भारत में, नई Nissan मिडसाइज़ SUV की बिक्री 2026 की शुरुआत में होगी. इसे Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Victoris और अन्य मॉडलों के खिलाफ पोजिशन किया जाएगा.
Nissan की आगामी C-SUV संभवतः थर्ड जेन Renault Duster पर आधारित होगी, जो 2026 की शुरुआत में आने वाली है. दोनों मॉडल प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, फीचर्स और कंपोनेंट्स शेयर करेंगे. हालांकि, Nissan की मिडसाइज़ SUV में पूरी तरह से नया डिज़ाइन लैंग्वेज होगा. ऑफिशियल टीज़र से पुष्टि होती है कि कॉम्पैक्ट SUV में Nissan की सिग्नेचर ग्रिल होगी, जिसमें दो पतली क्रोम स्ट्राइप्स उसकी लंबाई में चल रही होंगी. इसमें कनेक्टेड L-शेप की LED DRLs होंगी.
डस्टर से ज्यादा फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Nissan मिडसाइज़ SUV में अपने डोनर सिबलिंग – Duster से अधिक फीचर्स हो सकते हैं. फीचर किट में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, 360-डिग्री कैमरा और अधिक शामिल हो सकते हैं.