इंदौर-मुंबई तेजस तीसरी बार एक्सटेंड हुई: 29 नवंबर तक संचालित की जाएगी एमपी की पहली तेजस ट्रेन – Indore News

इंदौर-मुंबई तेजस तीसरी बार एक्सटेंड हुई:  29 नवंबर तक संचालित की जाएगी एमपी की पहली तेजस ट्रेन – Indore News


इंदौर से संचालित हो रही मध्य प्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए तीसरी बार एक्सटेंड किया गया है। यह ट्रेन अब 29 नवंबर तक संचालित होगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव और

.

रेलवे सूत्रों अनुसार, मुंबई सेंट्रल से इंदौर आने वाली तेजस स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा अब 28 नवंबर तक चलेगा। यह ट्रेन मुंबई से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी। वहीं, इंदौर से मुंबई सेंट्रल के लिए तेजस स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा अब 29 नवंबर तक किया गया है। यह ट्रेन इंदौर से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन को एक्सटेंड करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं।

दुरंतो और अवंतिका से ज्यादा है किराया

इंदौर-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस स्पेशल का किराया इसी मार्ग पर चल रही दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस से अधिक है। इंदौर-दुरंतो में फिलहाल सेकंड सिटिंग का किराया 460 रुपए, एसी इकोनॉमी का 2070 रुपए, थर्ड एसी का 2205 रुपए, सेकंड एसी का 2975 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 3670 रुपए है। वहीं, अवंतिका एक्सप्रेस में स्लीपर का किराया 465 रुपए, एसी इकोनॉमी का 1130 रुपए, थर्ड एसी का 1220 रुपए, सेकंड एसी का 1715 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 2870 रुपए है। तेजस स्पेशल ट्रेन के किराए निर्धारण का अधिकार आईआरसीटीसी को होता है, जो आवश्यकता अनुसार किराया बढ़ा सकती है।

तेजस का किराया और समय ज्यादा

  • इंदौर-मुंबई तेजस का समय भी इंदौर से मुंबई के लिए चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस के मुकाबले ज्यादा है। तेजस ट्रेन इंदौर से मुंबई का सफर पूरा करने में दूरंतो से 3 घंटे और अवंतिका से 1 घंटे ज्यादा लेगी।
  • इंदौर से सप्ताह में दो दिन चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस (12228) इंदौर से रात को 9 बजे निकलकर दूसरे दिन सुबह 8.20 बजे मुंबई पहुंचती है। यह ट्रेन 11 घंटे 20 मिनट का समय लेती है।
  • सप्ताह में सातों दिन चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस (12962) शाम को 5.40 बजे इंदौर से निकलकर दूसरे दिन सुबह 6.40 बजे मुंबई पहुंचती है। यह ट्रेन 13 घंटे का सफर तय करती है।
  • तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 09086 इंदौर से शाम 5 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7.10 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन पूरे 14 घंटे 10 मिनट का समय लेगी।



Source link