खेड़ा में हत्या कर फेंके गए थे लड़के-लड़की के शव: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पहले पुलिस आत्महत्या बता रही थी – Jhabua News

खेड़ा में हत्या कर फेंके गए थे लड़के-लड़की के शव:  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पहले पुलिस आत्महत्या बता रही थी – Jhabua News


झाबुआ जिले के खेड़ा गांव में पांच दिन पहले झाड़ी में मृत मिले 17 वर्षीय लड़के अनकेश पणदा और 14 वर्षीय लड़की तोला गामोड़ की हत्या की गई थी। इसका खुलासा मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ। पहले पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी। हालांकि, यह हत्या किसने और

.

कल्याणपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, दोनों शवों के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ मिला था। इसलिए शुरुआत में आत्महत्या का मामला लग रहा था।

घटना के समय तोला के माता-पिता गुजरात में मजदूरी करने गए थे। बेटी की मौत की खबर सुनकर जब वे घर लौटे तो सदमे में आ गए। मृतका तोला की मां हकू ने बताया कि तोला उनकी छह संतानों में सबसे बड़ी और समझदार थी, जिसे उन्होंने चार दिन पहले ही छोटे भाई-बहनों को भुट्टा खिलाने के लिए घर भेजा था। पिता जुवान सिंह ने न्याय की मांग करते हुए कहा, “बेटी तो चली गई, लेकिन अब सिर्फ न्याय चाहिए।”

वहीं मृतक अनकेश की मां सूरज और पिता शांतू पणदा भी सदमे में हैं। मां सूरज ने रोते हुए कहा, “मेरे बेटे ने क्या बिगाड़ा जो उसे ऐसी मौत दी।” परिजनों ने बताया कि दोनों की दीवाली के बाद सगाई होने वाली थी। घटना वाले दिन दोनों गरबा देखने गए थे। पुलिस ने दोनों के अंतिम संस्कार के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई और कॉल डिटेल के आधार पर कुछ युवाओं को पूछताछ के लिए बुलाया है।

एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

वहीं स्थानीय पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आए बिना ही इसे आत्महत्या बता रही थी। इस पर गांव में आक्रोश फैल गया। 29 सितंबर को पूरी खेड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह से मुलाकात की और स्थानीय पुलिस की जांच पर असहमति जताते हुए शिकायत की थी। एसपी डॉ. सिंह ने ना केवल अपने दफ्तर से बाहर निकलकर ग्रामीणों से चर्चा की, बल्कि उन्होंने अपराधियों पर कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।

सरपंच नरसिंह भूरिया ने साफ शब्दों में कहा, “दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” चूंकि दोनों मृतक परिचित थे और उनके गले में फंदा लगा मिला था। ऐसे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के सामने अब दोषियों को पकड़ने और हत्या के पीछे की गुत्थी सुलझाने की बड़ी चुनौती है।

ये खबर भी पढ़ें…

झाबुआ के खेड़ा में मिले लड़का-लड़की के शव:आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रहे अधिकारी

झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में शुक्रवार को झाड़ियों में एक लड़का और लड़की के शव मिले। पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है। युवक का नाम अनकेश पणदा और लड़की का नाम तोला गामोड़ (है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link