बालाघाट में दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल: निजी अस्पताल रेफर, दुर्गा प्रतिमाओं का दर्शन करने निकले थे सभी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल:  निजी अस्पताल रेफर, दुर्गा प्रतिमाओं का दर्शन करने निकले थे सभी – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट में सोमवार देर रात दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए। ये युवक शारदेय नवरात्र पर दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन करने निकले थे। घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोंदिया के निजी अस्प

.

घटना रात करीब 11 से 12 बजे के बीच हुई। भरवेली की अर्जुन कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय धैर्य दीप अपने घर से चौक जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह किसके साथ गया था। घायलों को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जिससे अस्पताल चौकी पुलिस केवल उनके नाम ही दर्ज कर पाई।

पुलिस ने बताया कि घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल रेफर कर दिया गया था, इसलिए घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने कहा कि घायलों के बयान देने की स्थिति में आने पर घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

संभावना जताई जा रही है कि धैर्य अपने परिचित अनुराग के साथ मोटरसाइकिल से घूमने निकला था। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर वारासिवनी थाना क्षेत्र के कायदी बरबसपुर से भरवेली की दुर्गा प्रतिमाएं देखने आ रहे 25 वर्षीय नारायण उईके की मोटरसाइकिल से हो गई। नारायण अपने दो अन्य दोस्तों के साथ आ रहा था।

इस हादसे में नाबालिग धैर्य दीप, 21 वर्षीय अनुराग पिता अनिल अंगारे और 25 वर्षीय नारायण पिता भीमलाल उईके घायल हुए हैं। नारायण उईके की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धैर्य और अनुराग का भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।



Source link