शारदीय नवरात्रि के बाद रीवा शहर में दशहरा पर्व का उत्साह नजर आ रहा है। दशहरा उत्सव समिति रीवा इस वर्ष भी महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है। विजयादशमी पर रावण दहन के लिए खास तैयारियां शुरू हो गई हैं।
.
गोविंदगढ़ पोलो मैदान में कारीगर रामकिशन सोंधिया द्वारा रावण, कुंभकर्ण और इंद्रजीत के विशाल पुतलों का निर्माण तेजी से चल रहा है। इन पुतलों को आकर्षक बनाने के लिए रंग-बिरंगी सजावट, अलग-अलग डिजाइन और आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और बच्चे निर्माण स्थल पर पुतलों को देखने पहुंच रहे हैं।
विजयादशमी पर दहन और कार्यक्रम
विजयादशमी के दिन इन पुतलों का दहन एनसीसी मैदान में किया जाएगा। दहन के साथ आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण होंगे। हर साल की तरह इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालु और दर्शक इस आयोजन में शामिल होंगे।
आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी
दशहरा उत्सव समिति का कहना है कि इस बार कार्यक्रम को और भव्य बनाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासन से समन्वय किया जा रहा है, ताकि लोग परिवार सहित सुरक्षित और आनंदपूर्वक उत्सव का आनंद ले सकें।

एनसीसी ग्राउंड में दशहरा पर्व मनाया जाएगा 2 अक्टूबर को एनसीसी ग्राउंड में दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए 50 फुट ऊंचा रावण, 45 फुट का मेघनाथ और 45 फुट का कुंभकर्ण पुतलों का निर्माण किया गया है। इन पुतलों का निर्माण गोविंदगढ़ के पोलो मैदान में रीवा जिले के कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया गया है।

