सीहोर जिले के इछावर पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश देकर नौ आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के पास से ₹47,600 नकद और ताश की 52 पत्तों की गड्डी जब्त की गई है।
.
नाले के पास चल रहा था जुआ
जानकारी के अनुसार, इछावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ढाबला माता रोड स्थित नाले के पास कुछ लोग ताश के पत्तों से रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी।
विशेष टीम ने दी दबिश
यह कार्रवाई एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत एवं एसडीओपी भैरुंदा रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजी गई।
टीम ने जुआ खेलते पाए गए परवेज, जितेन्द्र वर्मा, अनिल वर्मा, दिनेश वर्मा, आमिर खान, महेन्द्र सिंह, शाहरुख खां, जीवन सिंह और अंसार खान को मौके से गिरफ्तार किया। उनके पास से ₹47,600 नकद और ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।