Last Updated:
Abhishek Sharma education, Asia Cup 2025: क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इनदिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाकर उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है. आपको बता दें कि क्रिकेट के साथ साथ अभिषेक पढ़ाई में भी शानदार रहे हैं.
Success Story, Abhishek Sharma Profile Cricket Player India, Abhishek Sharma education: अभिषेक शर्मा ग्रेजुएट हैं.Abhishek Sharma education, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने चैंपियनशिप जीती और इस जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा.इन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है. पंजाब के इस 25 साल के ऑलराउंडर ने कम उम्र में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्टार खिलाड़ी पढ़ाई में भी अच्छा था? साथ ही उनकी जिंदगी में कितने उतार-चढ़ाव आए?
Who is the father of Abhishek Sharma: अभिषेक के पिता भी थे क्रिकेटर
Abhishek Sharma Profile: DAV कॉलेज से किया ग्रेजुएशन
अभिषेक ने पढ़ाई को भी नजरअंदाज नहीं किया भले ही उनका जुनून क्रिकेट था. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल,अमृतसर से 10वीं और 12वीं पास की जहां वो पढ़ाई में अच्छे थे. इसके बाद डीएवी कॉलेज अमृतसर से ग्रेजुएशन पूरा किया, लेकिन उनका मन हमेशा क्रिकेट की पिच पर लगा रहता था. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पूरी तरह क्रिकेट करियर पर फोकस कर लिया.
How is Abhishek Sharma related to Yuvraj Singh: युवराज सिंह बने मेंटर
अभिषेक लेफ्ट-हैंडेड आक्रामक बल्लेबाज और बॉलर हैं जो उन्हें खास बनाता है.2018 में उन्होंने U-19 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की जहां उनकी परफॉरमेंस ने सबका ध्यान खींचा लेकिन शुरुआत आसान नहीं थी. पंजाब सीनियर टीम में आने के बाद सीनियर बॉलर्स उन्हें चिढ़ाते थे कि तीन बॉल में आउट कर देंगे.वो अक्सर उन्हें छकाते भी थे, लेकिन युवराज सिंह ने उनका मेंटर बनकर उनका हौसला बढ़ाया. कोविड के दौरान युवराज के साथ उनकी ट्रेनिंग वीडियोज आज भी वायरल हैं. हाल ही में एशिया कप 2025 में अभिषेक ने कमाल दिखाया. उनके शानदार बैटिंग और बॉलिंग की बदौलत भारत चैंपियन बना. एक इंस्टाग्राम रील में उन्होंने लिखा सफल क्यूंकि सबर बहुत है.जो उनकी मेहनत की कहानी बयान करता है. उनके पिता राजकुमार ने बताया कि युवराज ने एक सख्त टाइमटेबल दिया था. मैंने पूछा कि फॉलो कर पाओगे?’ वो बोला-‘पाजी ने दिया है तो करना तो पड़ेगा!.ये रूटीन था सुबह 4 बजे उठना, सूरज निकलने तक मेडिटेशन, एक घंटे तैराकी, गोल्फ खेलना और फिर छक्के मारना.यहीं उनकी सफलता का राज है.
क्यों हैं अभिषेक चर्चा में?
एशिया कप 2025 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद अभिषेक हर किसी की जुबान पर हैं. एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए.उन्होंने 44.86 की औसत और 200.00 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक और 75 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. उनकी परफॉरमेंस ने दिखाया कि धैर्य और मेहनत से कुछ भी हासिल हो सकता है. सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज और युवराज के साथ ट्रेनिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें नए यंग स्टार कह रहे हैं और उनकी जर्नी से प्रेरणा ले रहे हैं.अभिषेक शर्मा की कहानी मेहनत और सब्र की मिसाल है. पढ़ाई में अच्छे, फिर क्रिकेट में स्टार. अगर आप भी कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो उनकी तरह हार मत मानो!
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें