Last Updated:
Shahdol News: शहडोल के जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मचा, जब एक युवक सांप को हाथ में लपेटे हुए पहुंचा. बाद में पता चला कि उसी ने सांप ने उसको काटा था. जानें फिर..
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां एक 25 वर्षीय युवक राकेश सिंह को सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद राकेश उसी सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में हड़कंप मच गया. यह घटना रविवार को विचारपुर इलाके में हुई, जब राकेश अपने घर के पास टहल रहा था. अचानक झाड़ियों से निकले एक जहरीले सांप ने उनके पैर में डस लिया.
घबराने के बजाय, राकेश सिंह ने तुरंत सांप की गर्दन पकड़ ली, ताकि वह उसके हाथ में न लिपटे. सांप को मजबूती से अपनी गिरफ्त में रखकर वह शहडोल जिला अस्पताल की ओर दौड़ा. अस्पताल में सांप के साथ राकेश की एंट्री से मरीज और तीमारदार घबराकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई. वह सांप युवक की हाथ में लिपटा हुआ था. अस्पताल पहुंचकर वह डॉक्टर के सामने कुर्सी पर बैठ गया और पूरी कहानी सुनाई. लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है.
तब पता चला ये सांप तो…
जब तक युवक के हाथ में सांप लिपटा रहा, तब तक लोग डरे-सहमे वहीं खड़े रहे. स्थिति तब नियंत्रण में आई, जब स्थानीय सर्पमित्र अनिल सोनी अस्पताल पहुंचे. सांप को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में लिया. फिर जंगल में छोड़ दिया. वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि यह सांप ‘कील बैक स्नेक’ प्रजाति का था, जो जहरीला नहीं होता. ड्यूटी पर तैनात डॉ. नीलम और नर्सिंग स्टाफ ने सांप की पहचान कर इलाज शुरू किया.
ये तरीका गलत…
राकेश की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में कौतूहल पैदा कर दिया, क्योंकि सांप को पकड़कर अस्पताल लाना न केवल साहसिक था, बल्कि खतरनाक भी. विशेषज्ञों का कहना है कि सांप को पहचानने के लिए उसे साथ लाना मददगार हो सकता है, लेकिन यह जोखिम भरा है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें