Last Updated:
इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन विश्व कप मुकाबला सन्डे को कोलंबो में खेला जाएगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के प्लेयर्स के साथ इस मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाएगी. बीसीसीआई की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.
नई दिल्ली. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हैंडशेक विवाद हर किसी ने देखा. अब कुछ ऐसा ही भारत-पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप के दौरान भी देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने पहले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को यह कह दिया है कि वो पाकिस्तान की महिला टीम के साथ टॉस के दौरान या मैच खत्म होने के बाद हाथ नहीं मिलाएगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. बीसीसीआई ने पीसीबी को अलग थलग करने के इरादे से यह फैसला किया है. दोनों देशों के बीच आने वाले सन्डे को श्रीलंका के कोलंबो में यह मुकाबला खेला जाएगा.
बीसीसीआई का क्या है फरमान?
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “बीसीसीआई सरकार के साथ पूरी तरह से अलाइन (जुड़ी हुई) है और टॉस के समय कोई पारंपरिक हाथ मिलाना नहीं होगा, मैच रेफरी के साथ कोई फोटो-शूट नहीं होगा और खेल के अंत में कोई हाथ मिलाना नहीं होगा. पुरुष टीम द्वारा अपनाई गई नीति को महिला क्रिकेट टीम के मैच के दौरान भी लागू किया जाएगा.”
एशिया कप में नकवी का बवाल
भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हैंडशेक नहीं करने की नीति अपनाई थी. दोनों देशों के बीच इस टूर्नामेंट में तीन बार भिड़ंत हुई. हर मौके पर पाकिस्तान को भारत ने धो डाला. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एससी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. जिसके बाद नकवी ट्रॉफी और प्लेयर्स के मेडल लेकर चलते बने. टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही पोडियम पर चढ़कर जीता का जश्न मनाना पड़ा था. इस मुकाबले के तीन दिन बाद भी भारत को एशिया कप जीत की ट्रॉफी नहीं मिल पाई है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें